*तहसील समाधान दिवस ह्ररैया पर शरीर पर तेल डालकर आग लगाने जा रही महिला निकली ड्रामेबाज उसके द्वारा लगाए गए सारे आरोप निकले बे- बुनियाद*

 बस्ती ब्रेकिंग   " ब्यूरो चीफ जी पी दुबे।

*तहसील समाधान दिवस ह्ररैया पर शरीर पर तेल डालकर आग लगाने जा रही महिला निकली ड्रामेबाज उसके द्वारा लगाए गए सारे आरोप निकले बे- बुनियाद* 

समाधान दिवस के अवसर पर महिला द्वारा आत्मदाह करने के प्रयास का मामला।

एसडीएम हरैया द्वारा किए गए जांच में ड्रामेबाज निकली महिला।

महिला द्वारा लगाया गया सारा आरोप निकला बेबुनियाद।

झूठे तथ्यों के आधार पर प्रशासन पर दबाव बनाने के चक्कर में कल समाधान दिवस पर महिला द्वारा किया गया था हाईवोल्टेज ड्रामा।

रास्ते पाने के चक्कर में अख़्तियार किया गया था आग का गोला बनने का रास्ता।

प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए  महिला द्वारा काटा गया था हंगामा।

डीह की आबादी की जमीन पर पक्के रास्ते की मांग कर रही थी ड्रामा करने वाली महिला ।

पुलिस द्वारा पहले ही दो- दो बार दोनों पक्षों पर की जा चुकी है कार्यवाही।

महिला द्वारा लगाया गया सभी आरोप निकला मिथ्या और निराधार।

               कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले। ।  

              kalamthegreat9936@gmail.com

 Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।