*मथुरा में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग*

 *मथुरा*       सम्पादक जय शंकर यादव।

*मथुरा में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग*

आग लगने से पटाखा बाजार में मची भगदड़। आग की चपेट में आने से 15 लोग झुलसे । आग में झुलसे 4 लोगों की हालत बनी गंभीर।

एक दर्जन बाइकें आग में जलकर खाक हुई। पटाखा बाजार में आग से बचाव के साधन नहीं थे।

आतिशबाजी के बाजार में करीब 20 दुकान लगी थी । घंटों बीतने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची दमकल

राया कोतवाली के गोपाल बाग में हुआ हादसा।

देशभर में रविवार 12 नवंबर को धूमधाम से दिवाली मनाई गई। पिछले वर्षों की तुलना में अपेक्षाकृत बेहतर वायु गुणवत्ता ने दिल्ली में जश्न मनाने वालों को काफी राहत दी। हालांकि, दिवाली के बाद दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर और बढ़ गया है।

13 नवंबर 2023 और बड़ी खबरें: देशभर में लोगों ने रविवार को धूमधाम से दिवाली मनाई और घरों को मिट्टी के दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। पिछले वर्षों की तुलना में अपेक्षाकृत बेहतर वायु गुणवत्ता ने दिल्ली में जश्न मनाने वालों को काफी राहत दी। हालांकि, दिवाली के बाद दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर और बढ़ गया है। सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में जमकर पटाखे चलाए गए। 

पटाखों पर प्रतिबंध का उल्लंघन

दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को दिवाली पर पटाखों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन किया गया। शाहपुर जट और हौज खास इलाके में लोगों ने पटाखे फोड़े। इलाके के पार्क में कई लोगों को पटाखे फोड़ने के लिए इकट्ठा होते देखा गया। शाम चार बजे के बाद आतिशबाजी बढ़ गई, हालांकि यह पिछले साल की तुलना में कम थी। कुछ लोगों को छोड़कर इलाके में और उसके आसपास बहुत से लोग अपने घरों से बाहर निकलते नहीं देखे गए।

कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9463288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।