*खून से लथपथ महिला का लालगंज पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा*

 " कलाम द ग्रेट न्यूज़ क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर "

*खून से लथपथ महिला का लालगंज पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा*

*लालगंज बस्ती*- खून से लथपथ पीड़ित महिला का लालगंज पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है । पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक बस्ती से न्याय की गुहार लगाई है । दबंगों द्वारा महिला की पिटाई का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।

            आपको बताते चलें कि बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के महा देवा चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाकड़डाड़ निवासिनी खुशबू सोनकर को दिनांक - 20-11-2023 शाम लगभग 07 बजे घर पर आकर जेठ पुत्ती लाल ने बेवजह भद्दी - भद्दी गलियां देने लगे । खुशबू सोनकर अपने पति के साथ घर थे लेकिन डर बस दोनों ने भद्दी - भद्दी सुन कर कुछ बोला नहीं । थोड़ी देर बाद सासु मीरा , जेठ पुत्ती लाल , जेठानी सोनी आदि लोग मिलकर लाठी -डंडा व लात - घुसो से जमकर खुशबू सोनकर की पिटाई कर घायल कर दिया । पीड़िता खुशबू सोनकर का 2 माह पहले डिलीवरी का बड़ा ऑपरेशन हुआ था ऑपरेशन का घाव अभी पूरी तरह भरा नहीं था दबंगों की पिटाई से घायल पीड़िता खुशबू सोनकर के पेट पर ज्यादा चोट लगने के कारण ऑपरेशन के स्थान पर सूजन आ गया है । पीड़िता ने मारपीट की सूचना को महादेवा चौकी प्रभारी एवं लालगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को तहरीर दी थी लेकिन खून से लथपथ पीड़िता का मुकदमा दर्ज 2 दिन बीतने के बाद भी लालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है एवं न ही मेडिकल कराया है । पीड़ित के शरीर में काफी चोट लगने के कारण नाक से खून भी निकल रहा है और पेट में सूजन भी है । पीड़िता काफी परेशान एवं दबंगों से भयभीत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी से न्याय की गुहार लगाई है और दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने लालगंज थाना प्रभारी को तत्काल उक्त मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है । उक्त प्रकरण में लालगंज थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया टीम को बताया कि अभी तक उक्त मामले में कोई तहरीर नहीं मिला है यदि ऐसी घटना घटी है तो पीड़िता को तत्काल थाने पर भेज दीजिए । तहरीर की आधार पर मुकदमा दर्ज होगा एवं पीड़िता का मेडिकल भी कराया जाएगा और दबंगों के खिलाफ जांचकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

            कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

         kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।्

Popular posts
*42 मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ उपस्थिति पंजिका में कर रहे काम लगी हाजिरी*
Image
एंटी रोमियो स्क्वाड टीम , कस्बा हर्रैया व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर चेकिंग किया*
Image
मनरेगा में लूट जारी प्रधान व सचिव रोजगार सेवक बने लुटेरे विकास खंड गौर के ग्राम पंचायत डमरूआ जंगल में 75 मनरेगा मजदूर रोजाना बिना मजदूर के फर्जी फोटो को अपलोड कर मनरेगा में हो रहा भ्रष्टाचार*
Image
करमा देवी शैक्षिक समूह का 15वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
Image
*सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना*
Image