*आयुष्मान आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत कुल 280410 परिवार का हुआ ई-केवाईसी*

"  कलाम द ग्रेट न्यूज़ क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर " 

9721745449

*आयुष्मान आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत कुल 280410 परिवार का हुआ ई-केवाईसी* 

बस्ती ख़बर*

आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 40062  लोगों के इलाज का क्लेम रू0 367741424 का भुगतान किया गया है। इसके अन्तर्गत कुल 42290 लोगों ने इलाज कराया है, जिसमें से 15546 लोग जनपद के बाहरी जिलों के है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दी है। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 63 अस्पताल इस योजना के अन्तर्गत चिन्हित है, जिसमें से 17 सरकारी तथा 46 निजी अस्पताल है।  

उन्होने बताया कि जनपद में कुल 259677 लाभार्थी परिवार चिन्हित है, जिसमें कुल 1113922 सदस्यों की संख्या है। उन्होने बताया कि जनपद में अब तक कुल 633780 गोल्डन कार्ड बनाये गये है, जो लक्ष्य के 56.90 प्रतिशत है। कुल 214201 परिवार ऐसे है, जिनमें कम से कम एक सदस्य का गोल्डन कार्ड बन गया है, जोकि 82.49 प्रतिशत है। 

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत कुल 146770 परिवार के 733850 सदस्य है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत 12138 परिवार के 58347 सदस्य है। अन्त्योदय कार्ड धारक 76515 परिवार के 293325 सदस्य तथा पंजीकृत श्रमिक 24254 परिवार के 28400 सदस्य है, जिनका गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। इस प्रकार कुल 259677 परिवार के 1113922 सदस्य चिन्हित है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के 436980, मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के 17919, अन्त्योदय कार्ड धारक 170930 तथा पंजीकृत श्रमिक 7951 के गोल्डन कार्ड बन गये है, जो कुल 633780 है। 

उन्होने बताया कि 17 सितम्बर से संचालित आयुष्मान आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत कुल 280410 परिवार का ई-केवाईसी किया गया है। उन्होने बताया कि सर्वे के दौरान 2860 मृतक, 33431 बाहर चले गये, 2722 का विवाह तथा आधार एवं बायोमेट्रिक तकनीकी कारणों से 15524 लोगों का आयुष्मान कार्ड नही बन पाया है।

     कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image