" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "
9721071175
*महाराजगंज बाजार में चोरों नें कटर मशीन से काटा 3 दुकानों का ताला*
बस्ती 6 दिसम्बर 23.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में आज सुबह लगभग 3 बजे के आसपास चोरों ने 3 दुकानों को निशाना बनाकर कटर मशीन से ताला काट दिया ।
चोरों के द्वारा दुकानों का ताला तोड़ने की आवाज को सुनकर आसपास के व्यापारी जग गये और व्यापारियों की सक्रियता से चोरी की घटना घटित होते होते रह गयी ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में जब चोरी की घटना को देखा गया तो सीसीटीवी फुटेज में लगभग 3.25 बजे कप्तानगंज सर्विस रोड से महराजगंज बाजार की तरफ एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आये । बाइक सवार तीनों पहले बैंक आफ बड़ौदा बैंक से आगे पश्चिम की तरफ गये और पुनः वापस पूरब तरफ आये । एक बाइक पर तीन सवार ही चोर थे जिसमें एक चोर बाइक से नीचे उतरकर सिकन्दर अग्रहरि के दुकान लाई एवं चना के थोक विक्रेता का ताला कटर से काट दिया लेकिन दुकान में अन्दर से ताला लगा था इसीलिए वहा से चोरी नही कर पाये तो महराजगंज बाजार मे पश्चिम की तरफ बढ़े ओवर ब्रिज के अन्डर पास के दक्षिण तरफ देवांश मेडिकल स्टोर एवं विष्णु किराना स्टोर की दुकान का ताला तोड़ दिए लेकिन विष्णु किराना स्टोर में अन्दर से ताला लगा होने के कारण चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा ।
महराजगंज बाजार में 3 दुकानों में लगातार ताला तोड़ने की सूचना से व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई । व्यापारियों ने ताला तोड़ने की सूचना महराजगंज चौकी को दिया । सूचना पर पहुंची महराजगंज चौकी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ।
वहीं पुलिस चौकी से सटे महराजगंज बाजार में कप्तानगंज पुलिस के गश्त की पोल खुल गई । यदि व्यापारियों ने तत्परता न दिखाई होती तो चोर चोरी करने में सफल हो जाते।
इस सम्बंध में महराजगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कटर मशीन से ताला काटने के प्रत्येक बिन्दुओ की जांच गहनता से की जा रही है अभी तक चोरों की पहचान नही हो पायी है ।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।