*एक ही रात गांव के दो घरों में चोरों ने किया लाखों के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ*

" कलाम द ग्रेट न्यूज जी पी दुबे "

9721071175

 *एक ही रात गांव के दो घरों में चोरों ने किया  लाखों के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ*

बस्ती 11 दिसम्बर 23.

कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम बभनियाँव खुर्द में बीती रात चोरों दो घरों में धावा बोलकर लाखों के सामान व ज्वेलरी पर हाथ साफ कर फरार हो गये।

सूचना पाकर मौके पर पहुँची कलवारी पुलिस मामले की जाँच कर रही है। 

कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम बभनियाँव खुर्द निवासी रामायण सिंह ने बताया कि गाँव के बाहर हमारा मकान है।घर पर मैं व हमारी पत्नी बीती रात दूसरे कमरे में सो रहे थे। इसी बीच खेत के रास्ते आए चोरों ने कमरे में लगी खिड़की को तोड़कर कमरे में घुस गये और गोदरेज व बक्सा को तोड़कर उसमें रक्खा जेवर, नगदी, साड़ी आदि पर हाथ साफ कर फरार हो गये।सुबह जब आँख खुली तब हमें इस बात की जानकारी हुई।

उन्होंने बताया कि लगभग 20लाख की ज्वेलरी चोरी हुई है। वहीं इसी रात थोड़ी दूर पर स्थित विशाल सिंह के मकान में चोरो नें बाहर से सीढियों के रास्ते घर में घुसकर बक्से को छत पर उठा ले गये और उसमे रखे ज्वेलरी पर हाथ साफ कर फरार हो गये।

 विशाल सिंह ने बताया कि ज्वेलरी के साथ 90हजार रूपये पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। 

सूचना पाकर मौके पर पहुँचे बहादुरपूर चौकी इंचार्ज सैय्यद वसी हैदर ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल की जा रही है।

          कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

       kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।


Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल की मानसिक बैठक के संगठन की मजबूती को लेकर किया गया विशेष मंथन"
Image
श्री रामलीला समिति ऐशबाग का रामोत्सव-2024-3 अक्टूबर दिन गुरुवार से प्रारम्भ*
Image
महेश शुक्ला गौ सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया"
Image
*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा स्वाट प्रभारी यू. एस.तिवारी के प्रयास से अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
Image
*बहुचर्चित शक्ति सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी राणा नागेश सिंह न्यायालय में किया आत्मसमर्पण*
Image