*बच्चों के बीच समाजसेवी आदिल खान ने मनाया अपना जन्मदिन*

" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे " 

9721071175

*बच्चों के बीच समाजसेवी आदिल खान ने मनाया अपना जन्मदिन*

बस्ती 14 दिसम्बर 23.

 बहादुरपुर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरा पिरई निवासी समाज सेवी आदिल खान जो कि चंबल वाले गुरु जी के नाम से मशहूर हैं

उन्होंने अपना जन्मदिन गोविंदा पुर महुआ डाबर स्थित प्राइमरी स्कूल के बच्चों को कापी पेंसिल टाफी वितरण कर  मनाया |

बस्ती जिला मुख्यालय से 20 कि. मी. एक छोटे से गाव में समाजसेवी आदिल खान का 14 दिसंबर 1995 को जन्म हुआ |

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आदिल खान का जन्म बस्ती जिले के ब्लॉक बहादुर के ग्राम पंचायत पूरा पिरई में एक छोटे से किसान के घर हुआ

इनके पूर्वज क्रांतिवीर पिरई खां थे जो 1857 के महुआ डाबर ज़नविद्रोह के महानायक थे l

अभी हाल ही में समाजसेवी को उनके सामाजिक कार्य के लिए भारत वीर मुकुंदी लाल सम्मान से औरैया जिला में सम्मानित किया गया

सामाजिक कार्यों को करने में हमेशा आपको अग्रिम पंक्ति में खड़े नजर आएंगे l

चाहे शिक्षा, चिकित्सा,या नशा मुक्ति के साथ साथ सरकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराने का भी कार्य करते रहते है l

सामाजिक आंदोलनों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहते हैl

और सोशल मीडिया पर लगातर उन्हें बधाई मिल रही है l

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बुद्ध विक्रम सेन, जवाहिर सहायक अध्यापक, 

राकेश कुमार शिक्षामित्र, 

उषा मौर्या शिक्षामित्र, 

रमजान खान, रामकेस, रोहुल्ला, तालिब, विजय प्रकाश, मों रफीक, साका, महताब,सलमान,नदीम

सहित स्कूल के बच्चे बच्चियां मौजूद रहे ।

             कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

          kalamthegreat9936@gmail.com

 Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।