" कलाम द ग्रेट ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "
9721071175
*क्षेत्राधिकार कलवारी ने किया नगर थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण दिए निर्देश*
बस्ती 6 दिसम्बर 23.
क्षेत्राधिकारी कलवारी आलोक प्रसाद द्वारा थाना नगर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने संपत्ति रजिस्टर सरकारी संपत्ति अस्त्र शस्त्र , माल मुकदमा ,माल लावारिस तथा अन्य संबंधित माल का गहनता से निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान थाने का भवन बैरक मेस, थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय की साफ-सफाई माल खाना की साफ सफाई देखी, सफाई संतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया। रजिस्टर का रखरखाव संतोषजनक पाया गया |
निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का अवलोकन किया गया । क्षेत्राधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि अभिलेखों को अद्यावधिक करा ले ।
उन्होंने थाना पर नियुक्त उपनिरीक्षक गण की मीटिंग की तथा विवेचनाओ व जांच प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बीट प्रणाली को मजबूत बनाने, बीपीओ को बीट क्षेत्र में जाकर विवाद का चिन्हाकन करने,सक्रिय अपराधियों , दुराचारियो की निगरानी करने व बीट सूचना अंकित कराकर निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष संतोष कुमार,दुर्गा प्रसाद पांडे चौकी प्रभारी फुटहिया, राजेंद्र प्रसाद यादव चौकी प्रभारी करहली, उप निरीक्षक फखरे आलम, उप निरीक्षक बृजनंदन, उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, तथा थाना के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।