" कलाम द ग्रेट न्यूज संवाददाता कृष्णकांत "
ऐतिहासिक गुरुद्वारा लोह लंगर साहब देव संगत खालसा ग्राम रेडवल में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया*
बस्ती के ऐतिहासिक गुरुद्वारा देव संगत खालसा लोहा लंगर साहिब गुरु तेग बहादुर कॉलोनी ग्राम रेडवाल छावनी बाजार जिला बस्ती में बहुत धूमधाम से मनाया गया ।
समागम जिसमें 61 दिवसीय समागम चार सहज पाठ की समाप्ति कथा कीर्तन अरदास 24 तारीख दिन रविवार दोपहर 2:00 बजे तक चला रहा उपरांत गुरु का लंगर वितरित किया गया बाबा मोहन सिंह जी अवगत कराते हुए बोले की 28 नवंबर 1696 ई को आनंदपुर साहिब में माता जी जीतो जी के घर बाबा जोरावर सिंह का जन्म हुआ था 20 दिसंबर 1704 ईस्वी में बाबा फतेह सिंह जी का जन्म हुआ जिनके यादगार में यह समागम बनाया गया 26 27 28 दिसंबर शहीदी जोड़ मेला सरहिंद में मनाया जाता है बीरपुर करारावल बर्दिया जितीपुर संग्रामपुर बिलारी जगदीशपुर आज तमाम गांव बस्ती जिला फैजाबाद जिला से लोग उपस्थित होकर कथा विचार श्रवण कर गुरु का लंगर ग्रहण कर बोले सो निहाल सत श्री अकाल घोष से पूरा पंडाल गूंज उठा कीर्तनी जब था हरभजन सिंह हर करण सिंह भगत सिंह द्वारा कीर्तन किया गया कई जिलों के लोग मौजूद रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।