" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "
97210 711 75
*मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का सांसद ने किया उद्घाटन*
बस्ती 16 दिसम्बर 23.
मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद हरीश द्विवेदी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि भारत एवं राज्य सरकार द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग को बढावा दिया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सस्ते दामों पर खादी वस्त्र एवं रेडीमेड कपडें तैयार करके प्रदर्शनी के माध्यम से उपलब्ध कराये जाते है।
उन्होेने कहा कि खादी की बिक्री से इसके उत्पादन से जुड़े लोगों को रोजगार मिलता है तथा उनकी आय होती है। उन्होने कहा कि यह प्रदर्शनी यहॉ पर 10 दिन तक रहेंगी। उन्होने लोगों से अपील किया कि वे इसका लाभ उठाये तथा खादी अपनाये। इस अवसर पर उन्होने महात्मा गॉधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इसके पहले सांसद एवं सभी अधिकारियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को सुना।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद 5 राज्यों में हरी झण्डी दिखाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा को रवाना किया।
उन्होने कहा कि इसके माध्यम से गरीब एवं अन्य लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। लोगों में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह है तथा वे इसका विभिन्न तरीको से स्वागत कर रहे है।
इस मौके पर सीडीओ जयदेव सीएस, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह, बीएसए अनूप कुमार, ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे, प्रमोद पाण्डेय, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, पवन कसौधन, प्रधानाचार्य नीलम सिंह, मुस्लिमा खातून, मानवी सिंह, विभागीय अधिकारीगण तथा नागरिक उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी ने किया।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।