" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "
9721071175
*सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम*
बस्ती 4 दिसम्बर 23.
नगर पंचायत कप्तानगंज के अर्न्तगत गौरा गांव में खाद गड्डा , खलिहान , गढही की भूमि पर अवैध अतिक्रमण है । सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए सरदार निवासी गौरा ने लगातार कई महीनों से शिकायत कर रहे हैं | वह खाद गड्डा , खलिहान , गढही की भूमि का चिन्हाकन कर करके अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं ।
शिकायतकर्ता सरदार ने उपजिलाधिकारी हर्रैया , जिलाधिकारी बस्ती , थाना दिवस , तहसील दिवस एवं मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत किया ।
मुख्यमंत्री पोर्टल समेत अन्य शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी हर्रैया विनोद पांडे ने राजस्व टीम गठित करके गौरा में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की पैमाइश करके सरकारी भूमि को खाली कराने का निर्देश दिया | उपजिलाधिकारी हर्रैया के निर्देशानुसार राजस्व टीम नगर पंचायत कप्तानगंज के गौरा गांव में पहुंची । राजस्व टीम ने खाद गड्डा , खलिहान , गढही की भूमि का चिन्हांकन किया,जिसमें लगभग चार लोगों का कब्जा है । जिसमे सूरज पुत्र रामधावत गढही ,राजेन्द्र प्रसाद खाद गड्ढा व गढही ,राम लाल आदि का खलिहान की भूमि अवैध अतिक्रमण है । राजस्व टीम ने अवैध अतिक्रमण करने वाले परिवार वालों को दो दिन के अन्दर अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया एवं दो दिन के अन्दर अवैध अतिक्रमण न हटाने पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दिया है ।
इस सम्बंध में शिकायतकर्ता सरदार ने बताया कि गाटा संख्या - 32 व गाटा संख्या - 98 खलिहान एवं गाटा संख्या - 96 खाद गड्डा की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा स्थाई मकान , शौचालय , चरनी , छप्पर आदि का निर्माण करके अवैध अतिक्रमण किया गया है । राजस्व टीम द्वारा कई बार सरकारी अवैध अतिक्रमण की भूमि का चिहांकन किया जा चुका है लेकिन अवैध अतिक्रमण हटवाने के नाम पर लीपापोती कर दिया जाता है और शिकायत कर्ता को शिकायत करने पर विपक्षियों द्वारा जान से मारने पीटने की धमकी दिया जाता है जिससे शिकायत कर्ता डर जाएं एवं सरकारी भूमि पर कब्जा बना रहे और राजस्व टीम की जेब गर्म रहे ।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।