** सम्पादक जय शंकर यादव**
यूपी का हर इलाके घने कोहरे की चपेट में , विजिबिलिटी जीरो, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट**
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से घना कोहरा होने का लगातार अलर्ट जारी है. इस अलर्ट का मतलब है कि रात और सुबह के वक्त जितना हो सके सफर करने से बचें और खुद को सर्दी से बचाने के हर संभव इंतजाम करें.
उत्तर प्रदेश में लगातार सर्दी बढ़ रही है. कोहरा भी लगातार बढ़ रहा है जिस वजह से विजिबिलिटी शून्य हो गई है. धूप निकलना बंद हो चुकी है. बर्फीली हवाएं चल रही है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से घना कोहरा होने का लगातार अलर्ट जारी है. इस अलर्ट का मतलब है कि रात और सुबह के वक्त जितना हो सके सफर करने से बचें और खुद को सर्दी से बचाने के हर संभव इंतजाम करें.
संबंधित खबरें
ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश में बच्चों के लिए पहले से ही छुट्टी दे दी गई है।
उत्तर प्रदेश में छोटे बच्चों के स्कूल की छुट्टी का निर्धारण पहले से कर दी गई थी लगभग 8 जनवरी तक छोटे बच्चों की छुट्टी हुई है।
उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की
दोहरी मार पड़ रही है। IMD ने कहा है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही ठंड में भी बढ़ोतरी होगी। उधर, ठंड का असर स्कूलों पर भी पड़ा है, नोएडा में स्कूल दो दिन के लिए बंद हैं। कोहरे के कारण ट्रेनों और हवाई जहाजों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।