" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "
97210 711 75
*चकदहा से गन्ना काटा तुरकौलिया जाने वाला मार्ग हुआ जर्जर लोग हो रहे चोटिल*
👉 जान का जोखिम लेकर जा रही है गन्ना लदी ट्रालियां एवं ट्रक..
👉 4 साल से अधिक हो गए नहीं हुई सड़क की रिपेयरिंग -पूर्व ग्राम प्रधान तुरकौलिया- सूर्य प्रकाश
बस्ती दिसंबर 23.
बस्ती जिले के राम जानकी मार्ग पर कलवारी से ढाई किलोमीटर कुदरहा मार्ग पर स्थित चकदहा चकदहा से तुरकौलिया गन्ना के कांटा तक जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है, जिसकी उखड़ी हुई गिट्टीयां आने जाने वाले राहगीरों को तो चोटिल कर ही रही हैं,कांटा तक गन्ने की तौल करवाने जाने वाली ट्रालियों को भी पलट जाने का डर सताता रहता है | गन्ना लेकर जाने वाले ट्रकों का तो भगवान ही मालिक है कब पलट जाए |
तुरकौलिया ग्राम सभा के पूर्व प्रधान सूरज कुमार ने बताया कि इस मार्ग पर लगभग 4 वर्ष से गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है | उन्होंने बताया कि गन्ने के सीजन में इसी मार्ग से ट्रालियां आती हैं और ट्रकों में भरकर गन्ना मिलों को जाता है | उस पर राम जानकी मार्ग से उतरते ही यह संपर्क मार्ग लगभग एक से डेढ़ मीटर नीचा है |
उन्होंने बताया कि इस मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है |
पूर्व प्रधान सूर्य प्रकाश ने बताया कि इस मार्ग के मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगाया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई |
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।