" कलाम द ग्रेट ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "
97210 711 75
*10 साल के बीमार बच्चे की चूहों ने खायी आंख हुई मौत*
बस्ती 31 जनवरी 24.
10 साल के मासूम की आपके घर के अंदर मौजूद चूहे ने खा ली, बच्चों की हुई मौत पास में सोई मां को भनक तक नहीं लगी ।
जी हां यह दुखद घटना पुरानी बस्ती के तिवारी ओला की है जहां 10 वर्षीय बिलाल की ठंडक लग जाने से तबीयत खराब हो गई थी ।
बेबस मां अपने बच्चों की इलाज नहीं कर पा रही थी तथा पैसों की व्यवस्था नहीं हो पाई ।
समाज सेवा का ढिडोरा पीटने वाले तथा आस पड़ोस के लोगों के अंदर भी कोई संवेदना नहीं जगी, और बच्चे ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस घटना के बारे में छानबीन की ।
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम न करवाने के लिए कहा जिसे पुलिस ने मान लिया ।
वहीं लोगों का कहना है कि बिलाल की मौत संबंधित लग रही है ।
बताते चलें कि वह अपनी सौतेली मां के साथ रहता था । लोगों का कहना है कि यदि परिजनों के पास पैसा नहीं था तो उसे समीप के जिला अस्पताल में क्यों नहीं भर्ती करवाया ।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*