" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "
97210 711 75
*जिले में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , प्रभारी मंत्री ने कहा राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश में उत्साह का माहौल*
बस्ती 26 जनवरी 24.
जिले में 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
सुबह 8:30 पर आयुक्त कार्यालय पर मंडलायुक्त अखिलेश सिंह, आईजी कार्यालय पर आइजी आर के भारद्वाज,जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा ध्वजारोहड़ कर झंडे को सलामी दी गई तथा राष्ट्र एवं संविधान के प्रति शपथ दिलवाई गई ।
पुलिस लाइन में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने ध्वजारोहण करने के उपरांत संविधान की शपथ दिलायी ।
उन्होंने गार्ड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी तथा क्षेत्राधिकार कलवारी अशोक कुमार मिश्रा उपस्थित रहे ।
उन्होंने ताली बजाकर उत्साह वर्धन भी किया ।
इस दौरान मंडलायुक्त अखिलेश सिंह, आइजी आर के भारद्वाज, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव, अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।
प्रभारी मंत्री द्वारा विशिष्ट कार्य करने पर पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया गया ।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा से देश में उत्साह का माहौल है और देश प्रधानमंत्री मोदी तथा प्रदेश मुख्यमंत्री योगी के हाथों में सुरक्षित और विकास कर रहा है ।
उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जिस तरह सुरक्षा व्यवस्था की और कार्यक्रम निर्भीक संपन्न हुआ उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए इससे प्रदेश का नाम हुआ है ।
पुलिस द्वारा लय पूर्वक परेड और शस्त्रों का प्रदर्शन देखने लायक था ।
तत्पश्चात विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया ।
स्कूली बच्चों के कार्यक्रम में लिटिल फ्लावर स्कूल को प्रथम, सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों को द्वितीय तथा सेंट बेसिल स्कूल के बच्चों को तृतीय पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया ।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ *