*लखनऊ शहर के ऐशबाग में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को बड़े धूमधाम से मनाया गया और भंडारे का आयोजन किया गया*
लखनऊ खबर 22/ 1/ 2024
अयोध्या राम लाल प्राण प्रतिष्ठा में जगह-जगह पर श्री रामचरितमानस पाठ एवं सुंदरकांड तथा रामायण पाठ का आयोजन किया गया*
ऐशबाग पीली कॉलोनी में दिलीप जनरल स्टोर समीप शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन और प्रसाद वितरण भी किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि सकेत शर्मा सभासद संदीप शर्मा के सजन से स्टेज बनाकर के रामलाल के भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में ऐशबाग के सभी लोग हर्सोल्लास के साथ रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के स्वागत अभिनंदन में जुटे रहे।
जय घोष के नारों के साथ जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम पूरा ऐशबाग गुज उठा।
प्रभु श्री राम के भव्य स्वागत में मानव जन जन की मुस्कुराहट एवं उनके खुशी का ठिकाना का पता भी ना चल पा रहा हो ऐसा लग रहा है इस समय प्रभु सब के हृदय में विराजमान हो गया हूं।
भगवान राम की प्रतिमा का भाव मुस्कान देखकर के ऐसा लग रहा भगवान स्वयं कल्कि अवतार ले लिए हो उसे युग का आरंभ हो चुका है जैसे भगवान अपने रूप का अवतरण करने वाले हो।
धन्य हो वह सरयू की पावन धरती जिस तट पर अयोध्या नगरी का वास हो जहां प्रभु श्री राम का वास हो माता जानकी का निवास हो प्रभु हनुमान जी का साथ हो एसी कूटनीति से कोई भी संस्कृति मिट्टी नहीं सकती पवन पुत्र हनुमान जी के आशीर्वाद से पुणे प्रभु श्री राम का उदय हुआ और राम मंदिर की स्थापना पूर्ण हुई।
धन्य है वह साधु संत जिनके तपोबल और उन महान संतों के आशीर्वाद से अयोध्या की पावन धरती पर प्रभु विराजमान हुए।
कोटि-कोटि धन्यवाद श्री नरेंद्र मोदी दामोदर जी का धन्य हो योगी आदित्यनाथ माननीय मुख्यमंत्री जी का और उन तमाम सहयोगी दाल का जो प्रभु श्री राम के कार्यों में अपना योगदान दिया।
उन तमाम करी करो जिन्होंने राम मंदिर को बनाने के लिए कई महीनो तक कार्य करते रहे और उनके एट को बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दिया।
कलम द ग्रेट की संपादकीय लिखते हुए मुझे भी गर्भ महसूस हो रहा है कि प्रभु राम अयोध्या में विराजमान हुए और सभी के हृदय को मन मोह लिया ऐसी मूर्ति ऐसी छवि लगी मानो स्वयं प्रभु फिर से अवतार धरती पर ले लिए हो।
कलम द ग्रेट न्यू संपादक के द्वारा प्रसाद वितरण में दिलीप जनरल स्टोर के सुपुत्र मनी , संपादक जयशंकर यादव , प्रकाश चेलानी शिव मंदिर के पास प्रसाद वितरण करके भगवान को नमन किया।
वही पप्पू जनरल स्टोर के पूर्व पार्षद सकेत शर्मा तथा अपने भाई संदीप शर्मा जी के साथ भंडारे का आयोजन करके राम भक्तों का मनोबल बढ़ाया।
अतिथिगढ़ शामिल हुए- दिनेश शर्मा जी, सकेत शर्मा जी , संदीप शर्मा जी , बृज बहादुर जी , तथा उनके साथ सहयोगी दल शामिल रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज संस्थापक मीनाक्षी निगम।
संपादक जयशंकर यादव।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*