*होटल ढाबा के सामने जानवर पाए जाने पर कार्रवाई होगी- जिलाधिकारी*

" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे " 

 97210 711 75

 *होटल ढाबा के सामने जानवर पाए जाने पर कार्रवाई होगी- जिलाधिकारी*

बस्ती 16 जनवरी 2024.

होटल, ढाबा, सब्जी मंडी या सब्जी की दुकानों के सामने जानवर पाए जाने पर मालिकों को नोटिस जारी करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।

 कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विशेष गो संरक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि खुले में खाने का सामान फेंकने से जानवर वहां पर एकत्र होते हैं। इसके लिए सभी होटल, ढाबा, सब्जी की दुकान वालों को चेतावनी दी जाती है कि उनके विरुद्ध नोटिस जारी करके जुर्माना लगाया जाएगा तथा सुधार न होने पर एफआईआर भी कराई जाएगी।

 जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि गोशालाओं के सभी नोडल अधिकारी प्रत्येक पखवाड़े गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट पशुपालन विभाग को उपलब्ध कराएंगे।

    उन्होंने पशुपालन विभाग से कहा है कि शास्त्री चौक से रोडवेज तक तथा फौब्वारा चौराहा से मालवीय रोड होते हुए स्टेशन रोड की तरफ अभी भी जानवर पाए जा रहे हैं। विशेष अभियान के अंतर्गत सभी जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित करें। गोपालको को आगाह करें कि वह अपने जानवर खुले में ना छोड़े अन्यथा उनसे जुर्माना वसूल किया जायेंगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की सर्वाेच्च प्राथमिकता का यह कार्यक्रम है और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिया है कि गौशालाओं में संरक्षित सभी पशुओं का टैगिंग सुनिश्चित कराएं, गौशालाओं की क्षमता के अनुसार पशुओं को वहां पर रखा जाए तथा प्रतिदिन का रजिस्टर मेनटेन किया जाए। पशुचिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से गोशालाओं का निरीक्षण करे तथा बीमार पशुओं का इलाज सुनिश्चित करायें। 

      जनपद में संचालित गो संरक्षण केद्रों का सत्यापन करने वाले नोडल अधिकारियों से 

जिलाधिकारी ने गौशालाओं में संरक्षित पशुओं की संख्या, टैगिंग, भूसा व्यवस्था, ठंड से बचाव की स्थिति, तथा हरे चारे की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त किया। नोडल अधिकारियों द्वारा बताया गया की कही-कही गो सेवकों का दो माह से भुगतान नहीं हुआ है। इस संबंध में उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि राज्य वित्त आयोग तथा मनरेगा के अंतर्गत पर्याप्त धन ग्राम पंचायत में उपलब्ध है। गोसेवकों का भुगतान किसी भी दशा में रुकना नहीं चाहिए। नोडल अधिकारियों ने बताया कि ठंड से किसी गोवंशीय पशु के मृत्यु की सूचना नहीं है। कहीं-कहीं कुछ बीमार पशु मिले हैं, जिनके इलाज के लिए निकट के पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया है।

    मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. अमर सिंह ने बताया कि पिछले माह में नगर पालिका बस्ती में 200 पशुओं को पकड़कर गो संरक्षण केद्रो में रखा गया है। 1 नवंबर से संचालित अभियान में नगर क्षेत्र में 619 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1943 कुल 2562 गोवंश गौशालाओं में संरक्षित किए गए हैं। जनपद के सभी गौशालाओं में 16311 गोवंश संरक्षित है। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, जॉइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, पीडी राजेश झा, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, उपायुक्त स्वत रोजगार  आशा देवी, उपनिदेशक कृषि अशोक गौतम, नोडल अधिकारी गण, खंड विकास अधिकारी तथा पशु चिकित्सा अधिकारी गण उपस्थित रहे।

            कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

        kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।


Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image