*सड़क सुरक्षा उपाय समय से पूरी किया जाए-डी एम*

" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "

9721071175

 *सड़क सुरक्षा उपाय समय से पूरी किया जाए-डी एम*

बस्ती 14 जनवरी 2024. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षात्मक उपाय सुदृढ़ करने के लिए जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत  तथा साइनेज लगाने का कार्य समय से पूरा कर लिया जाए। छावनी फ्लाईओवर पर दोनों तरफ सुरक्षात्मक उपाय करते हुए साइनेज लगाए जाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। उन्होंने यहां पर जाम की स्थिति से भी बचने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि टांडा मार्ग पर सरयू पुल के पास भी सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे।

  जिलाधिकारी नें कहा कि अवैध कट पूरी तरह से बंद किए जाएं। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर आकर मिलने वाली सभी सड़कों का सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि कप्तानगंज, मनौरी तथा पटेल चौराहे पर रंबलिंग स्ट्रिप लगाई जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचाव हो सके। सभी 25 ब्लैक स्पॉट पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सुधार की कार्यवाही पूर्ण किए जाने पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। समीक्षा में उन्होंने पाया कि नवंबर माह में 47 दुर्घटनाएं हुई है, इसके संबंध में पुलिस एवं राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा संयुक्त निरीक्षण करते हुए चिन्हित स्थानों पर आवश्यक सुधार किया गया।

  जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य प्रवर्तन कार्यों बिना लाइसेंस के वाहन चलाना, अंडर एज ड्राइविंग, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न होने, स्कूली वाहन मानक के अनुरूप न पाए जाने, बिना फिटनेस वाहन का संचालन, व्यावसायिक वाहनों में स्पीड लिमिट डिवाइस का न होने मामलों में कुल 109 चालान किया गया है।

चिकित्सा विभाग की समीक्षा  में डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह ने बताया कि 10 बेड के ट्रामा सेंटर के लिए निदेशालय को पत्र भेजा गया है। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेड की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के इलाज के लिए तीन-तीन बेड प्रत्येक अस्पताल में आरक्षित रखें।

    बैठक का संचालन अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी केशव लाल ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस,  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, आरटीओ रविकांत शुक्ला, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, एआरटीओ पंकज सिंह, बीएसए अनूप कुमार, सीओ विनय सिंह चौहान, टीएसआइ कामेश्वर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमर सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

            कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

        kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।


Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image