" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "
97210 711 75
*झूठी चोरी की शिकायत पर हलकान हुई पुलिस*
बस्ती 29 जनवरी 24.
छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ज्वेलर्स द्वारा चोरी की झूठी शिकायत पर हलकान हुई पुलिस व स्वाट टीम ने चंद घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया ।
मामला छावनी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग बभनगांवा मार्ग पर स्थित आर एस ज्वेलर्स की दुकान का है जिसके मालिक स्वामीनाथ सोनी द्वारा सुबह पुलिस में शिकायत की गई की उनके दुकान का ताला काट कर लाखों का जेवर तथा नगदी चोर चुरा ले गए हैं ।
पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मामले की छानबीन पुलिस तथा स्वाट टीम द्वारा की जाने लगी ।
दुकान मालिक द्वारा फैजाबाद स्थित जिस दुकान द्वारा सामान की खरीदारी की बात कही गई थी, स्वाट टीम की जांच में वहां से कोई खरीदारी नहीं मिली ।
पुलिस ने जब दुकानदार से चोरी की बाबत कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने नुकसान की भरपाई हेतु किसी के बहकावे में आकर झूठी चोरी की कहानी गढ़ने की बात कबूल की।
इस मामले में थानाध्यक्ष छावनी का कहना है कि जिस मात्रा में दुकान मालिक द्वारा सामान और नकदी के चोरी की बात कही जा रही थी, दुकान को देखते हुए वह संदिग्ध प्रतीत हो रही थी ।
बहरहाल अब देखना यह है कि दिन भर हलकान हुई पुलिस झूठी चोरी की सूचना पर दुकान मालिक के ऊपर कोई कार्यवाही करती है या नहीं ।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ *