" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "
97210 711 75
*श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा होते ही जय श्री राम के नारों और पटाखों से गूंज उठा बस्ती*
👉 पुरे शहर को झंडी पताको तथा गुब्बारों से सजाया गया....
👉 मंदिरों और अन्य जगहों पर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट लोगों ने देखा...
👉 प्राण प्रतिष्ठा होते ही आतिशबाजी और राम के नारों से गूज उठा पूरा शहर..
👉 जागेश्वर धाम तिलकपुर में बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में हुआ भव्य कार्यक्रम, जागरण, हवन और विशाल भंडारा....
👉जागेश्वर धाम राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने पेश किया भजन....
👉 बस्ती शहर में हनुमानगढ़ी पर दिखाया गया भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव और प्रसाद का हुआ वितरण....
👉 पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह ने हनुमानगढ़ी मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुवों के साथ लाइव टेलीकास्ट देखा....
👉 शहर से गांव तक हवन पूजन, कीर्तन तथा हुआ भंडारे का आयोजन..
👉 झालरों, दीपों से रोशन हुए घर...
बस्ती 22 जनवरी 24.
अयोध्या में आज राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरा बस्ती जनपद हर्षोल्लास में डूब गया ।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हर जगह लोग राम मय नजर आए ।
जगह-जगह मंदिरों पर हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरण तथा भंडारे का आयोजन हुआ ।
मंदिरों के अलावा गली मोहल्ला, घरों तथा गांव में सुबह से हवन पूजन, भजन कीर्तन, रामायण पाठ, तथा भंडारों का आयोजन हुआ जो दोपहर से देर रात तक चलता रहा ।
जैसे ही अयोध्या में श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा हुआ पूरा वातावरण जय श्री राम के उद्घोष तथा आतिशबाजी से गूंज उठा ।
तिलकपुर जागेश्वर धाम में सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा विशाल भंडारा, जागरण तथा हवन कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने उल्लास पूर्वक भाग लिया तथा मंदिर पर दर्शन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया ।
जिले के प्रतिष्ठित भदेश्वर नाथ धाम, जागेश्वर धाम, तथा शहर के हनुमानगढ़ी,राम जानकी मंदिर, कंपनी बाग शिव मंदिर, गायत्री मंदिर सहित सभी मंदिरों पर पूजन अर्चनकर प्रसाद वितरण हुआ ।
बस्ती कंपनी बाग शिव मंदिर से तथा राम जानकी मंदिर से दोपहर बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
जिले के सभी छोटे बड़े मंदिरों पर श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन आदि का कार्यक्रम हुआ ।
बहादुरपुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रभारी जगदीश पांडे के नेतृत्व में धनुर्धारी निषाद, सतीश चंद्र मिश्रा, लक्ष्मीकांत पांडे सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने चौबह स्थित शक्ति केंद्र भोलेनाथ के स्थान पर पूजन अर्चन किया व गुनाजोत स्थित काली मंदिर पर हो रहे सुंदरकांड के पाठ में प्रतिभाग किया ।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*