पीलीभीत के एक गांव में एक किसान के ईश्वर की दीवार पर बाघिन ने बनाया आशियाना*

 " कलाम द ग्रेट न्यूज सम्पादक जय शंकर यादव "

पीलीभीत के एक गांव में एक किसान के ईश्वर की दीवार पर बाघिन ने बनाया आशियाना*

बाघिन को देखने वालों की उमड़ी भीड़, वन विभाग की टीम ने 12 घंटे बाद बाघिन को किया रेस्क्यू

*पीलीभीत*

जनपद मे इन दोनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से बाहर

निकाल कर बाघ और बाघिन खेत और खलिहान तक ही नहीं

अब गांव के घरों की दीवारों पर भी अपना आशियाना बनाने

लगे। सोमवार की रात जनपद की तहसील कलीनगर एवं

थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव अटकोना में रात के लगभग 1:30

बजे एक बाघिन एक फार्मर के घर में घुस आई जिस पर

फार्मर के परिजन डर से कमरों में कैद हो गए और उन्होंने

मोबाइल के जरिए आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी

दे दी दूसरे दिन मंगलवार को सुबह गांव के लोगों ने फार्मर की

बाउंड्री वॉल पर बाघिन को सोते अंगड़ाई लेते और टहलते हुए

देखा तो दंग रह गए सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग

की टीम बाघिन को ट्रेंकुलाइज किया तब कहीं जाकर गांव के

लोगों ने राहत की सांस ली। सोशल मीडिया पर बाघिन के

दीवार पर टहलने, सोने का वीडियो क्षेत्र में तेजी के साथ

वायरल हो रहा है।

          कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

      kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।