" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "
97210 711 75
*बहु ही निकली ससुर की कातिल*
बस्ती 18 जनवरी 24.
गौर थाना क्षेत्र के छितहा गयादिनपुरवा मैं 15 जनवरी की देर शाम 75 वर्षीय बुजुर्ग राम कुमार यादव पुत्र माता राम यादव की हुई हत्या में हत्या करने वाली उसकी छोटी बहू सावित्री देवी पत्नी जगराम यादव ही निकली ।
घटना का अनावरण करते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि थाना गौर, स्वाट टीम तथा एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्त सावित्री देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मैं अपने ससुर की सेवा दवा इलाज से तंग आ गई थी तथा साफ सफाई मुझे करनी पड़ती थी व इलाज में भी काफी पैसा लग रहा था उसके बावजूद मेरे ससुर द्वारा मुझे उल्टा सीधा कहा जाता था जिससे तंग आकर जब मेरे पति मड़ई से गांव खाना खाने चले गए तो उसे वक्त मैंनें लकड़ी से अपने ससुर का गला दबाकर उनकी जान ले ली तथा उसे लकड़ी को आज में जला दिया | मैंने अपने को बचाने के लिए शोर मचा दिया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे उठाकर फेंक दिया गया तथा ससुर की गलत दबाकर हत्या कर दी ।
गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक गौर उपेंद्र कुमार मिश्रा, प्रभारी चौकी धर्मेंद्र तिवारी, प्रभारी स्वाट उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी सोग गजेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक विनय प्रताप सिंह तथा पुलिस टीम शामिल रही ।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले ।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें ईमेल आईडी अथवा कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करें।
हेड ऑफिस लखनऊ।