*निर्माण कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर उ.प्र.पुलिस आवास निगम लि. के अधिशासी अभियन्ता का वेतन रोकनें का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश*

" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे " 

97210 711 75

 *निर्माण कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर उ.प्र.पुलिस आवास निगम लि. के अधिशासी अभियन्ता का वेतन रोकनें का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश*

बस्ती 20 जनवरी 2024.

जनपद में कुल 199 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसमें से 109 पूर्ण हो गई है, शेष परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सीएम-डैशबोर्ड के अनुसार निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि इसमें कई सूचनाए गलत दर्ज है।

उन्होने निर्देश दिया कि उसको तत्काल सही करायें। 

    जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर उ.प्र.पुलिस आवास निगम लि. के अधिशासी अभियन्ता का वेतन रोकते हुए उनके विरूद्ध डीओ लेटर भेजने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया है कि बैठक में अनुपस्थित भारत सरकार के एनपीसीसी कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु डीओ लेटर भेजें।

उन्होने जलनिगम के शहरी तथा ग्रामीण सभी परियोजनाओं का अधिकारियों की टीम लगाकर जॉच कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि टीम में एक मजिस्ट्रेट तथा एक अभियन्ता रहेंगे। इसी प्रकार उन्होने नलकूप विभाग के कार्यो की जॉच के लिए सीडीओ को निर्देशित किया है। 

समीक्षा में उन्होने पाया कि सरयू नहर परियोजना पूरी हो गयी है तथा मा. प्रधानमंत्री द्वारा लगभग दो साल पहले इसका लोकार्पण भी बलरामपुर से कर दिया गया है, फिर भी इसके लिए आवंटित सम्पूर्ण धनराशि जो लगभग 12 जिलों में व्यय हुयी है, बस्ती मे डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रही है, जिसके कारण जिले की रैंक खराब हो रही है। इसी प्रकार सिद्धार्थनगर के शोहरतगंढ की एक परियोजना बस्ती जिले में दिखायी जा रही है। कुछ परियोजनाए पूर्ण हो गयी है परन्तु डैशबोर्ड पर अभी भी अपूर्ण प्रदर्शित हो रही है। 100 बेड महिला चिकित्सालय हर्रैया पूर्ण हो गया है तथा विभाग को हैण्डओवर भी हो गया है फिर भी शासन द्वारा जीएसटी की धनराशि प्राप्त ना होने के कारण डैशबोर्ड पर अपूर्ण प्रदर्शित हो रहा है। इसी प्रकार भौतिक एवं वित्तीय प्रगति में भी विरोधाभास प्रदर्शित हो रहा है। इसे सही करने के लिए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है।  

बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी ईशा शर्मा ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, सीएमओ रमाशंकर दुबे, डीडीओ संयज शर्मा, पीडी राजेश झा, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, सीबीओ डा. अमर सिंह, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल तथा अवधेश कुमार, सिंचाई के राकेश कुमार गौतम, विद्युत के महेन्द्र मिश्र तथा मनोज सिंह, बाढ के दिनेश कुमार तथा कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

             कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

          kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

सम्पर्क कार्यालय बस्ती*

Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल की मानसिक बैठक के संगठन की मजबूती को लेकर किया गया विशेष मंथन"
Image
श्री रामलीला समिति ऐशबाग का रामोत्सव-2024-3 अक्टूबर दिन गुरुवार से प्रारम्भ*
Image
महेश शुक्ला गौ सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया"
Image
*बहुचर्चित शक्ति सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी राणा नागेश सिंह न्यायालय में किया आत्मसमर्पण*
Image
*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा स्वाट प्रभारी यू. एस.तिवारी के प्रयास से अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
Image