" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "
9721071175
*पुलिस नें अगर 25 जनवरी की घटना पर दिया होता ध्यान तो ना गई होती मेरे पति की जान*
👉 पार्टी,जन्मदिन और शादी में शोभा बढ़ाने वाले जनप्रतिनिधि और नेता अभी तक नहीं पहुंचे गांव में...
👉 चौधरियों के स्वयंभू नेता कहीं जाने वाले राम प्रसाद चौधरी हिंदी भी अभी तक पीड़ित के घर जाना गवारा नहीं समझा...
बस्ती फरवरी 24.
कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर मे शनिवार 10 फरवरी को हुए जमीनी विवाद में मृतक राममिलन की पत्नी गीता देवी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पुलिस ने 25 जनवरी को ही हुई घटना पर ध्यान दिया होता तो मेरे पति की जान नहीं गई होती ।
गीता देवी ने कहा कि पुलिस कार्यवाही करने के बजाय आरोपियों पर ही मेहरबान रही ।
बताते चले कि जिस जमीन पर राममिलन चौधरी का मकान है हुआ जमीन डीह आबादी की है और आरोपी उसे जमीन पर अपना हक जताते आ रहे हैं, आरोपियों का कहना है कि उसे जमीन का पट्टा उनके नाम हुआ है लेकिन अभी तक उसका कोई कागजात पेश नहीं कर पाए हैं ।
कई बार थाना समाधान दिवस में भी मामला आया और पैमाइश हुई लेकिन राजस्व की टीम आरोपियों को यह समझने में असफल रही कि जिस जमीन के लिए विवाद कर रहे हैं वह जमीन उनकी नहीं है ।
बहरहाल उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने तीन टीम गठित कर पूरे गांव की पैमाइश का आदेश दिया है ।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*