*भूमि विवाद ने ली एक बुजुर्ग की जान*

 " कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे " 

97210 711 75

 *भूमि विवाद ने ली एक बुजुर्ग की जान*

 बस्ती 10 फरवरी 24.

 बस्ती में जब जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने पदभार ग्रहण किया तो उनके तेवर से लगा की जिले में भूमि विवाद का मामला अब समाप्त हो जाएगा ।

 परंतु इसे प्रशासनिक दबाव कहे या ऊपर का दबाव भूमि विवाद का मामला केवल बैठक के दौरान निर्देशित करने तक ही रह गया तथा भूमि विवाद में हत्या और मारपीट का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है । ताजा मामला  थाना कलवारी के  गोसैसीपुर गांव का है जहां दोपहर को भूमि विवाद को लेकर हुए संघर्ष में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी राममिलन 65 वर्ष पुत्र बालेदीन का मकान जो बंजर की जमीन पर बना है उसके कब्जे को लेकर गांव के ही हरिशंकर रावण पुत्र रामनरेश, रामदास पुत्र टिकोरी, सूर्य प्रकाश पुत्र रामनरेश, चंदन पुत्र रुदल, राजेंद्र पुत्र रामदास, सोनू, हितराम, राज,बदरे आलम, दयाशंकर व गुलाम अली के बीच विवाद चल रहा था । सूत्रों के अनुसार आज यह सब एक राय होकर लाठी डंडे तथा फरसे से राममिलन की जमकर पिटाई कर दिए, गंभीर रूप से घायल अवस्था में उनको तत्काल बनहरा स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया । मृतक के पुत्र विशाल चौधरी 21 वर्ष तथा बहन माला देवी पत्नी भवानी प्रसाद को गंभीर रूप से चोटे आई तथा विशाल के पैर पर धारदार हथियार लगने से उसके दाये पैर का पंजा कट कर अलग हो गया ।

 सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकार कलवारी अशोक कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह तथा नायब तहसीलदार स्वाति सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । ओबीसी तथा दलित समुदाय के बीच का होने के कारण गांव में तनाव है ।

 इस मामले में पूछे जाने पर आइजी आर के भारद्वाज ने कहा कि घटना के  आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस कार्यवाही कर रही है दोषी किसी भी दशा में बक्से नहीं जाएंगे।

 उन्होंने कहा कि गांव में पुलिस बल तैनात है ।

 एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने स्वीकार किया कि इस मामले में एक महीने पहले भी पुलिस को मारपीट की सूचना मिली थी । उस पर कोई कार्रवाही क्यों नहीं हुई यह पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया ।

 गांव में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकार कलवारी अशोक कुमार मिश्रा तथा थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ किसी भी अपनी घटना को रोकने के लिए मौजूद है  ।

        कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

     kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*


Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल की मानसिक बैठक के संगठन की मजबूती को लेकर किया गया विशेष मंथन"
Image
श्री रामलीला समिति ऐशबाग का रामोत्सव-2024-3 अक्टूबर दिन गुरुवार से प्रारम्भ*
Image
महेश शुक्ला गौ सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया"
Image
*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा स्वाट प्रभारी यू. एस.तिवारी के प्रयास से अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
Image
*बहुचर्चित शक्ति सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी राणा नागेश सिंह न्यायालय में किया आत्मसमर्पण*
Image