आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा, चुनाव व्यवस्था साफ सुथरी और पारदर्शी बनाने के निर्देश *

 *संवादाता रीता बाराबंकी*

जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी 

—————————————

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा, चुनाव व्यवस्था साफ सुथरी और पारदर्शी बनाने के निर्देश *

बाराबंकी, 01 फ़रवरी। ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण कार्य प्रशिक्षण है, प्रशिक्षण की व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव व्यवस्था को बेहद साफ़ सुथरा और पारदर्शी बनाए रखने के लिए सभी कर्मचारियों को स्वयं अच्छा कार्य करने की प्रेरणा अपने अंदर से आनी चाहिए। चुनाव की व्यवस्था में किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। 

ज़िलाधिकारी आज लोक सभागार में इस आगामी चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुथान अब्दुल्ला, अपर ज़िलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, एएसपी श्री एसएन सिन्हा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री नेहा बर्नवाल सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में ज़िलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम से सम्बंधित पूरा मैनुअल सम्बंधित सभी अधिकारी और कर्मचारी जरूर पढ़ लें, बल्कि इसे कंठस्थ कर लें। इससे जुड़ी हर बात जो मैनुअल में लिखी है और चुनाव आयोग के दिशानिर्देश प्राप्त हुए हैं, उन्हें अक्षरश: लागू किया जाना होगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम मैनेजमेंट त्रुटिरहित होना चाहिए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की गलती अक्षम्य होगी। 

ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि चुनाव से सम्बंधित स्वीप की गतिविधियों की रफ़्तार को तत्काल बढाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजों से लेकर विद्यालयों तक में हर सप्ताह के कार्यक्रमों को लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद की स्वयं सेवी संस्थाओं, नागरिक संगठनों को भी पूर्व की भाँति सक्रिय किया जाए। स्वीप का लोगो और टोन आदि का शीघ्र ही लोकार्पण कराया जाए, उन्होंने स्वीप का प्रभारी अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी को बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन बूथों पर पिछले चुनाव में तीस प्रतिशत के आस पास वोट पड़े हैं, उन क्षेत्रों में मताधिकार के प्रयोग के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए और स्थानीय स्तर पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। 

ज़िलाधिकारी ने महिला मतदाता जागरूकता के प्रति अधिक संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि दिव्यांग जन को वोटिंग कराने की व्यवस्थाओं को पुख़्ता रखें, जितनी भी व्हीलचेयर आदि चाहिए हों, अभी से व्यवस्था करना शुरू कर दी जाएं। ग्राम पंचायत स्तर पर व्हील चेयर आदि की व्यवस्था रखी जाए। 

ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इस चुनाव में जब्त किए जाने वाली वस्तुओं का विवरण चुनाव आयोग के एक एप पर फीड करना होगा, यह व्यवस्था पहली बार लागू हो रही है। उन्होंने बताया कि ज़ब्ती की सारी कार्रवाई अबकी बार ऑनलाइन कर दी गई है। ज़िलाधिकारी ने यह भी कहा का चुनाव वाहन से किसी सड़क या स्थान पर जाम आदि की समस्या न होने पाए, इसके लिए भी चौकस इंतज़ाम होने चाहिए।चुनाव के दौरान पार्किंग की व्यवस्था प्राथमिकता की सूची में सबसे ऊपर रखें, पार्किंग की व्यवस्था हर उपयुक्त स्थान पर किया जाना आवश्यक है, इसे हर स्तर पक सुनिश्चित किया जाना होगा। 

——————

       कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

     kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image