ब्रेकिंग खबर * ब्यूरो राम पाल मौर्या*
जान से मारने के जुर्म में गिरफ़्तार ,विधिक कार्यवाही करते हुए भेजा गया जेल ।
जनपद बाराबंकी*
आज दिनांक 05/02/2024 को (राममिलन) निवासी ग्राम अमरादेवी तहसील सिरौलीगौसपुर को एक (civet cat) को जान से मारने के जुर्म में गिरफ़्तार किया गया व विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ।
पूरा मामला जनपद बाराबंकी के तहसील सिरौली गौसपुर के अंतर्गत राममिलन जो ग्राम अमरादेवी का बताया जा रहा है (Civet cat)को ग्रामीण क्षेत्र में कटाहरी के नाम से जाना जाता हैं मौके पर वन विभाग तुरकानी पौधशाला की टीम वन दरोगा तुषार कुमार व वन मुंशी सत्येंद्र वर्मा ने आरोपी को जेल भेज दिया
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ *