सतरिख के गांव में सम्पन्न हुआ विधिक , सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला जागरूकता शिविर, लीगल एवं मेडिकल विशेषज्ञों ने दी ग्रामीणों को जानकारी *

  संवादाता रीता बाराबंकी*

जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी *

—————————————

सतरिख के गांव में सम्पन्न हुआ विधिक , सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला जागरूकता शिविर, लीगल एवं मेडिकल विशेषज्ञों ने दी ग्रामीणों को जानकारी *


 बाराबंकी, 8 फ़रवरी 

 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की मंशानुरूप एवं श्री दिनेश चन्द जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में आज महिला सशक्तिकरण की जागरूकता के सम्बन्ध में शिविर का आयोजन ग्राम बरगदहा, सतरिख देहात, बाराबंकी में श्रीमती नाजनीन बानो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी की अध्यक्षता किया गया।

इस शिविर में न्याय विभाग, प्रशासनिक विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के द्वारा सहभागिता की गयी और उपस्थित जनमानस की समस्याओं को सुना गया एवं उनका समाधान किया गया। टी0आर0सी0 लॉ कालेज में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के लीगल एड क्लीनिक के विधि छात्रों द्वारा गांव में लीगल एड क्लीनिक लगाकर लोगो को समस्याओं को सुना गया और उनकी विधिक समस्याओं को सुना गया एवं उनको निःशुल्क विधिक सलाह दी गयी। लीगल एड क्लीनिक के विधि छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संविधान में दिये गये महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया गया।

श्रीमती नाजनीन बानों द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम, पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 दहेज प्रतिषेध अधिनियम, पाक्सों एक्ट के बारे में विस्तार से बताया गया इसके अतिरिक्त राष्टीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चल कार्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। सचिव महोदया के द्वारा शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं को नारी शिक्षा के लिये प्रेरित किया गया एवं यह बताया गया कि समाज की सभी कुरीतियों को केवल शिक्षा के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। पुरूषों का भी यह कर्तव्य है कि वह अपने परिवार की महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे एवं बीमार होने पर उन्हें चिकित्सा के लिये अस्पताल अवश्य ले जायें, एक स्वस्थ्य महिला ही परिवार को सुखी रख सकती है।

डॉ0 निलोफर द्वारा सरवाइकल कैंसर के बारे में बताया गया कि बच्चेदानी के मुंह का कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर में दूसरे स्थान पर आता है। यह न केवल रोका जा सकता है अपितु इसे बहुत जल्दी पकड़ा जा सकता है और समय पर पकड़ा जाए तो इसका पूर्णतः इलाज भी संभव है। बच्चे दानी से गंदें पानी का रिसावए माहवारी का अनियमित होना, संभोग के समय खून आना, कमर या पैर में अधिक दर्द होना या पेशाब में रूकावट इसके प्रारंभिक लक्षण हैं। महिलायें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे, समय से भोजन करें, व्यायाम करें व प्रसन्न रहे और हंसते खेलते, मुस्कुराते हुए अपने परिवार के साथ आनंदित जीवन व्यतीत करें।

श्री चन्द्रकांत त्रिपाठी उपजिलाधिकारी न्यायिक नवाबगंज द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही महिलाओं की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया एवं जनमानस को उनकी समस्यायें सुनी गयी। श्री हर्षित चौहान क्षेत्राधिकारी के द्वारा बताया गया कि यदि किसी को कोई भी समस्या हो तो वह 112 नम्बर डायल कर सकता है। विशेषकर महिलाओं को यदि कोई समस्या हो तो वह 1090 पर शिकायत कर सकती है।इस अवसर पर टीआरसी लॉ कालेज के प्रबन्धक श्री सुजीत चतुर्वेदी, प्राचार्य श्री अश्विनी कुमार गुप्ता, डॉ0 मंजय यादव, नवीन सिंह, दीपमाला श्रीवास्तव, अजमद अंसारी, शिव गोपाल पाण्डेय, डॉ0 प्रीती, डॉ0 परितोष, डॉ0 शैलेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। 

——————

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*्

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image