*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*
दिनांक 11-03-2024 जनपद सिद्धार्थनगर
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में चलाये जा रहे परिवार परामर्श केंद्र नई-किरण के तहत महिला थाना द्वारा 02 परिवारों के मध्य सुलह समझौता कराकर उनके परिवार को बिखरने से बचाया गया ।
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 11.03.2024 को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण(टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल कार्यक्रम) का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में 04 पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें परामर्श के बाद 02 पत्रावली का सफल निस्तारण कर 02 परिवार को बिखरने से बचाया गया शेष 02 पत्रावली में वार्ता प्रचलित है । 02 परिवार को बिखरने से बचाने में थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक सुरेश प्रसाद महिला हेड कांस्टेबल सविता सिंह, महिला हेड कांस्टेबल सत्या त्रिपाठी महिला आरक्षी नेहा सिंह, म0आ0 प्रियम्बदा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
निस्तारित पत्रावली का विवरण-
01.सौम्या सोनी पत्नी आशीष सोनी साकिन बरई बनगवा वार्ड नंबर 4 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।
02.रुखसार पत्नी अब्दुल रहमान साकिन मोहमदपुर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*