*कलाम द ग्रेट न्यूज़ ब्यूरो चीफ रामपाल मौर्या *
जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी।
-------------------------------
09 मार्च नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी विकाश कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में एक दिवसीय “नारी शक्ति फिटनेस रन“ प्रतियोगिता का अयोजन विकास*
बाराबंकी, 09 मार्च। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी विकाश कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में एक दिवसीय “नारी शक्ति फिटनेस रन“ प्रतियोगिता का अयोजन विकास खंड हरख में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सचिन श्रीवास्तव के द्वारा कृषक बाल विद्याइंटर कालेज उधवापुर हरख में आयोजित किया गया “नारी शक्ति फिटनेस रन“ दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी संदीप वर्मा प्रधानाचार्य के द्वारा दिखाकर किया गया । जिसमे बालिका वर्ग प्रथम स्थान मरियम द्वितीय स्थान रोशनी तृतीय स्थान शिवानी वर्मा ने प्राप्त किया ।
विजेता बालिकाओं को प्रधानाचार्य कृषक बाल विद्याइंटर कालेज उधवापुर विकास खंड हरख बाराबंकी तथा प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से विजई खिलाड़ियों को टी शर्ट एवं कैप देकर सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साह वर्धन करते हुए।
उनका मनोबल बढ़ाया नेहरू युवा केंद्र से सचिन श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा नारी शक्ति है देश का गर्व, बेटी हो या माँ हर काम का नाम नारी है।” “जब महिलाएं उठेंगी, तब ही देश उठेगा।” “सदा बनी रहे महिलाओं की उम्मीद, नारी शक्ति से जुड़ी हर दुखभरी रीत।”
“नारी ही तो है वो शक्ति, जिससे होता है सभी को जीवन उज्ज्वल और सही जीवन संघर्ष में हमेशा, सूझबूझ से काम लेती नारी प्रतिकूल परिस्थितियों में, ख़ुद को ढालकर आगे बढ़ जाती हैं देश की नारी शक्ति कार्यक्रम में संजीत कुमार एवं प्रवेश कुमार अध्यापकगण राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सचिन श्रीवास्तव सुरजीत सिंह चौहान,सहित सैकड़ो युवा साथी एवं महिला मंडल भी उपस्थित रही।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
Kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 8896451232, 9129074590, 9453288935, कलम द ग्रेट न्यूज़ में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।