*पुरानी बस्ती पुलिस ने चार, मुंडेरवा,11व परशुरामपुर पुलिस नें 6वारंटी को किया गिरफ्तार*

"कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे"

*पुरानी बस्ती पुलिस ने चार, मुंडेरवा,11व परशुरामपुर पुलिस नें 6वारंटी को किया गिरफ्तार*

बस्ती 5 मार्च 24.

 पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में, क्षेत्राधिकार सदर विनय कुमार चौहान,क्षेत्राधिकार रुधौली सत्येंद्र भूषण तिवारी व क्षेत्राधिकार ह्ररैया अशोक कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में पुरानी बस्ती मुंडेरवा व परशुरामपुर पुलिस ने 21 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

 पुरानी बस्ती पुलिस ने क्षेत्राधिकार विनय सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में  थानाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सैयद कमाल,राकेश पासवान तथा पुलिस टीम के संतोष सोनी पुत्र शंभू सोनी निवासी राधा कृष्ण मंदिर, भुवाल पुत्र लुटावन निवासी लखनोरा थाना पुरानी बस्ती, हृदय राम पुत्र तीर्थ निवासी लखनोरा  तथा मुन्नालाल पुत्र  राम निवासी नरहरिया थाना पुरानी बस्ती, बस्ती को  गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ।

 मुंडेरवा पुलिस ने क्षेत्राधिकारी रुधौली सत्येंद्र भूषण तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक कन्हैया पांडे, उमेश कुमार मिश्रा, कमल किशोर राय, राजीव तथा कृष्णकांत  तिवारी तथा पुलिस की टीम के द्वारा 11 वारंटी, दिलीप कुमार,महात्म,रामसुंदर, राम रूप,रंजीत करवाल, केसर,दीवान चंद्र पटेल, राम शंकर, राम छैल, गुलाम नबी तथा अकबाल सभी थाना मुन्डेरवा बस्ती निवासी को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा ।

 परशुरामपुर पुलिस ने क्षेत्राधिकार हरिया अशोक कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने 6 वारंटी बेचन पुत्र विदारे, राम तीरथ पुत्र झगरू, सुरेश कुमार पुत्र नान बच्चा, नंदू पुत्र राम  आसरे, प्रकाशे पुत्र रामधारे, तथा मुसम्मी तिलाई पुत्र आसरे सभी निवासी थाना परशुरामपुर बस्ती को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*