*जिला पंचायत की बैठक मैं 2024- 25 का बजट हुआ पास*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*

97210 711 75

 *जिला पंचायत की बैठक मैं 2024- 25 का बजट हुआ पास*

बस्ती 12 मार्च 24.

बैठक के प्रारम्भ में परम्परानुसार गाँधी जी की प्रतिमा पर संजय चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत , अनिल दूबे ब्लाक प्रमुख कुदरहा, अभिषेक कुमार ब्लाक प्रमुख साऊघाट तथा समस्त सदस्यगण व विकास मिश्र, अपर मुख्य अधिकारी द्वारा मार्त्यापण किया, तदोपरान्त अध्यक्ष  की अनुमति से विकास मिश्र, अपर मुख्य अधिकारी (सचिव) द्वारा बैठक प्रारम्भ की गयी, बैठक के प्रारम्भ में एजेण्डा विन्दु के अनुसार गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनायी गयी। जिसका सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। एजेण्डा विन्दु-2 के अनुसार जिला पंचायत बस्ती का मूल बजट वित्तीय वर्ष 2024-2025 व पुनरीक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 को अपर मुख्य अधिकारी द्वारा अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया गया, जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से जिला पंचायत बस्ती का मूल बजट वित्तीय वर्ष 2024-2025 का  47.38,11000 रूपये व पुनरीक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 का 1,86,37,666. 00 रूपये का यथावत अनुमोदित किया गया। एजेण्डा विन्दु-3 के अनुसार जिला पंचायत- बस्ती की वित्तीय वर्ष 2024-2025 की कार्ययोजना के अनुमोदन पर चर्चा के दौरान प्रमोद कुमार चौधरी,सदस्य के प्रस्ताव पर सदन सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्ययोजना सदस्यगण एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दें, जिसे संकलित कर लिया जाय, तथा उसका अनुमोदन आगामी बोर्ड की बैठक में किया जायेगा। एजेण्डा विन्दु संख्या-4 जनपद बस्ती के ग्रामीण क्षेत्रो के व्यवसायियों का वसूली कर्मचारियो के माध्यम से कुल विकास खण्डो में 2982 व्यवसायियो पर 66,18,840 रूपये का करारोपण वित्तीय वर्ष 2023-24 की सूची को सदन द्वारा यथावत अनुमोदित की गयी। एजेण्डा विन्दु-5 में जिला योजना की कार्ययोजना पर चर्चा के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि जिला योजना 2024-2025 की कार्ययोजना बनाये जाने हेतु शासन स्तर से कोई निर्देश प्राप्त नही हुआ है। एजेण्डा विन्दु-6 के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी , बस्ती के माध्यम से प्राप्त विकास खण्डों व अन्य कार्यदायी संस्थाओं से प्राप्त मनरेगा योजना की कार्ययोजना के कार्योत्तर यथावत अनुमोदित की गयी। एजेण्डा विन्दु-7 के अनुसार आयुक्त ,जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी , शासन व आई०जी०आर०एस० एवं याचिका समिति के सन्दर्भ के माध्यम से प्राप्त जनहित के प्रस्तावों पर कार्य न कराये जाने का निर्णय लिया गया। एजेण्डा विन्दु-8 के अनुसार बाबा भद्रेश्वरनाथ मेले में महाशिवरात्रि व श्रावण मास की तेरस को लगने वाले मेले में शिव भक्तो के समुचित आवागमन के दृष्टिगत प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेटिंग व्यवस्था आदि पर होने वाले व्यय का सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। एजेण्डा विन्दु-9 के अनुसार शासनादेशानुसार विभाग के ठेकेदारों से  625 रूपये लाईसेन्स शुल्क लिया जाता है, जिसमें ठेकेदारो की पंजीयन शुल्क 625 रूपये से बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर पंचायत हित को दृष्टिगत रखते हुए  5000 रूपये पंजीयन शुल्क लिये जाने हेतु सदन द्वारा अनुमोदित की गयी। एजेण्डा विन्दु-10 के अनुसार लागू उपविधि में कुछ व्यवसाय छूट गये है, जो उस समय संचालित नही थे, जैसे:-यूरिया पम्प, ढाबा, रेस्टोरेन्ट होटल, 03 पहिया वाहन एजेन्सी आदि को बढ़ाते हुए लाईसेन्स शुल्क मे कम से कम 30 प्रतिशत की वृद्धि किया जाना है, जिसपर सदन द्वारा मात्र नये व्यवसासियो से लाईसेन्स शुल्क लिये जाने हेतु अनुमोदित की गयी। एजेण्डा विन्दु-11 के अनुसार 15वें वित्त आयोग योजनान्तर्गत प्राप्त धनराशित में से 01 प्रतिशत तकनीकी एवं प्रशासनिक मद की धनराशि शासन को वापस किये जाने हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। तदोपरान्त जिला पंचायत, बस्ती बोर्ड की आहूत बैठक हेतु निर्धारित समय 12.00 बजे प्रारम्भ हुई।

बैठक के अन्त में अध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त सदस्यगण को बैठक में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह आश्वासन दिया गया कि आगामी कार्ययोजना में सभी  सदस्यगण के प्रस्ताव शामिल किये जाने की पूर्ण आश्वासन दिया गया उसके उपरान्त ही कार्ययोजना अनुमोदित की जायेगी।

बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष, संजय चौधरी, विकास मिश्र, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत बस्ती, अनिल दूबे  ब्लाक प्रमुख कुदरहा,अभिषेक कुमार ब्लाक प्रमुख साऊघाट तथा समस्त  सदस्यगण उपस्थित रहे।

 इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र चौधरी,नौशाद अहमद,अतीक अहमद, खुशबू जायसवाल,सुभाष चंद्र,असलम,अबू बकर, प्रियंका यादव,उर्मिला,राजपति देवी,अमृता सिंह,अमृता सिंह,शंकर यादव,नीरा सिंह,गुड़िया देवी,राजबहादुर,जटाशंकर सिंह,कंचन,आदित्य प्रताप पांडे,स्वाति सिंह,प्रवीण कुमार सिंह,प्रतिभा वर्मा,जवाहरलाल,कुमारी यादव,अंजुला देवी,गीता देवी,शिव शंकर,प्रमोद कुमार चौधरी,कंचन,राजेश पटेल,अनिल कुमार,मूराती देवी,लवकुश,लता त्रिपाठी,राजकुमार,राम सुरेश,शकुंतला,वीरेंद्र कुमार,ज्योति सिंह,मालती देवी,मोहम्मद खुर्शीद आदि उपस्थित रहे ।

   कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*