*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*
जनपद बाराबंकी*
आज 20 मार्च विश्व गौरैय्या दिवस के अवसर पर जीवोत्थान सेवा समिति रामसनेही घाट के द्वारा कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर बड़ेला चौराहा में वन विभाग, अग्निशमन विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग राम सनेहीघाट के सहयोग से गौरैय्या संरक्षण विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमे क्रमशः मुख्य अतिथि के रूप अग्निशमन विभाग राम सनेहीघाट चंद्र भूषण शुक्ला जी ने वन विभाग से ऋषभ शर्मा जी एवं पशु चिकित्सा विभाग से डॉक्टर राम सनेही ने जीवोत्थान से रक्तमित्र आशीष सिंह, आशुतोष सिंह एवं विवेक सूर्यवंशी ने एवं प्रधानाचार्य महोदया फरजाना शकील अली ने छात्र छात्राओं को गौरैय्या के महत्व पर प्रकाश डालकर विस्तारपूर्वक परिचर्चा की तथा NGO द्वारा बच्चों से गौरैय्या एवं पशु पक्षियों से जुड़े प्रश्न करके उनको पुरस्कृत भी किया गया ।
पुरुस्कृत होने वाले छात्र एवं छात्राये कमशः
विधि यादव कक्षा 4, आराध्या गुप्ता कक्षा 4 ,वैष्णवी कक्षा 10 एवं आर्यन जायसवाल कक्षा 12
(सही जवाब देने हेतु गौरैय्या घर भेंट कर पुरस्कृत किया गया)
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा बहुत ही शानदार गौरैय्या संरक्षण विषयक संक्षिप्त नाटिका का मंचन किया गया ।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*