*पुलिस एस ओ जी तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 4 अंतर्जनपदीय तारकोल चोरों को किया गिरफ्तार*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे*

9721071175

 *पुलिस एस ओ जी तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 4 अंतर्जनपदीय तारकोल चोरों को किया गिरफ्तार*

बस्ती 23 मार्च 24.

पुलिस अधीक्षक महोदय  गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में, ओम प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रमोद कुमार राय के नेतृत्व में दीपक कुमार दूबे प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज, एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद व स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी एवं सर्विलांस टीम तथा पुलिस  की संयुक्त कार्यवाही में थाना कप्तानगंज क्षेत्र में 28 फ़रवरी 24 को तारकोल चोरी होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमा संख्या 32/2024 धारा 379 आईपीसी  से सम्बंधित 04 अंतर्जनपदीय तारकोल चोरों विनय निषाद पुत्र बनवारी,लक्ष्मण पुत्र जिल्ला,इरफान पुत्र नकछेद व करन पुत्र जैली को 22 मार्च को हरिनगर थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ  से गिरफ्तार किया गया ।

 अभिक्तों के पास से 2 पीकप,19 ड्रम तारकोल, 1 अदद मोबाइल व नगद  10,600 बरामद किया गया ।

बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज पर पंजीकृत मुकदमा में धारा 411, 413, 414 आईपीसी की वृद्धि कर अन्य आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही यहां बताते चलें कि 28.02.2024 को जयप्रकाश ओझा द्वारा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती पर लिखित प्रार्थना-पत्र दिया गया कि 12.02.2024 को मेसर्स शुक्ला कंस्ट्रक्शन के अखिलेश कुमारी ग्राम जगदीशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा इन्डियन आयल जनपद मथुरा से 137 ड्रम तारकोल भरा व 15 ड्रम खाली को वीरेंदर कुमार मिश्रा ग्राम पिकौरा सानी थाना कप्तानगंज के कार्यालय के सामने लाकर रखा गया था, जहां से मेरे चालाक द्वारा दो बार में  15 ड्रम, 10 ड्रम, 25 ड्रम साइड पर ले जाकर रखा गया था ।

 जब मैं साइट पर  पहुंचा तो देखा कि बाउंड्री टूटी हुई है एवं ड्रमों की गिनती करने पर 72 ड्रम भरा व 15 ड्रम खाली मिला जिसमें से 40 ड्रम तारकोल भरा हुआ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टूटी हुई बाउंड्री के रास्ते बाग़ व खेत से होते हुए हाईवे पर लोड करके चोरी कर ले जाया गया है जिसके निशान मौके पर मौजूद है, जिस पर थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था ।

 पूछताछ में अभी तो नहीं चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वह चोरी करके ले हुए तारकोल को बेचने की फिराक में थे की पकड़ लिए गए।

 अभियुक्तों के ऊपर कई जिलों में मुकदमा पंजीकृत है ।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*42 मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ उपस्थिति पंजिका में कर रहे काम लगी हाजिरी*
Image
एंटी रोमियो स्क्वाड टीम , कस्बा हर्रैया व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर चेकिंग किया*
Image
मनरेगा में लूट जारी प्रधान व सचिव रोजगार सेवक बने लुटेरे विकास खंड गौर के ग्राम पंचायत डमरूआ जंगल में 75 मनरेगा मजदूर रोजाना बिना मजदूर के फर्जी फोटो को अपलोड कर मनरेगा में हो रहा भ्रष्टाचार*
Image
करमा देवी शैक्षिक समूह का 15वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
Image
*सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना*
Image