*अन्तर्जनपदीय अपमिश्रित शराब तस्कर गैंग का लीडर, 50 हजार रुपये का इनामियां बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार; अवैध तमन्चा, 03 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद*

 "कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर "

*प्रेस- नोट*   

*थाना- फूलपुर*

*अन्तर्जनपदीय अपमिश्रित शराब तस्कर गैंग का लीडर, 50 हजार रुपये का इनामियां बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार; अवैध तमन्चा, 03 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद*

*पूर्व की घटना–*  दिनांक 13.06.2019 को थाना प्रभारी मेंहनगर कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह, उ0नि0 गिरजेश सिंह व उ0नि0 अश्वनी कुमार पाण्डेय मय हमराह एन्टी एक्सटार्शन टीम रेंज आजमगढ़ द्वारा अपमिश्रित शराब की तस्करी करने वाले 04 अभियुक्तों 1. अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद पुत्र रामबधाई उर्फ बैजू सा0 पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, 2. पप्पू राजभर पुत्र झम्मन राजभर ग्राम पिपरई थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर, 3. किशोर कुमार पुत्र परशुराम प्रसाद ग्राम बिलहाड़ी थाना तरवां जनपद आजमगढ़, 4. मनोज कुमार पुत्र हरिप्रसाद राम ग्राम जर्मुखा थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को कुल 210 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ कटहन नहर पुलिया से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 109/2019 धारा 272/273 भादवि व 72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

➡ उपरोक्त अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना प्रभारी मेंहनगर की रिपोर्ट के पर जिलाधिकारी आजमगढ़ महोदय द्वारा दिनांक 30.12.2022 को गैंग लीडर अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद पुत्र रामबधाई उर्फ बैजू सा0 पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर व उसके साथियों के विरुद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित किया गया। जिसके सम्बन्ध थाना मेंहनगर पर मु0अ0सं0 395/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया। 

➡ मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद पुत्र रामबधाई उर्फ बैजू सा0 पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर फरार चल रहा था। जिसके क्रम में दिनांक 22.02.2024 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय आजमगढ़, जनपद आजमगढ़ द्वारा 50000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

*मुठभेड़ का विवरण–* आज दिनांक 06.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह को सूचना मिली कि गैगेस्टर एवं अन्य कई मुकदमो में वांछित इनामियां अभियुक्त अमित निषाद उर्फ भैयालाल निषाद पुत्र स्व0 बैजू उर्फ बैजनाथ निषाद सा0 पटना पो0 औडिहार थाना खानपुर जनपद गाजीपुर बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल से शाहगंज (जौनपुर) की तरफ से आ रहा है जो खंजहाँपुर सैदपुर होते हुये गाजीपुर मे किसी अपराध को कारित करने की फिराक मे है जिसके पास असलहा-कारतूस भी है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर एवं स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह द्वारा खंजहापुर से सैदपुर मार्ग पर घेराबन्दी कर अभियुक्त का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल सवार आता दिखाई दिया जिसे पुलिस बल द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो सामने पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल कच्चे रास्ते पर (खेत की तरफ) मोड़कर भागने का प्रयास किया जिससे मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी। अपने आपको पुलिस बल से घिरा देखकर अभियुक्त पुलिस बल को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। आत्मसमर्पण करने की पर्याप्त चेतावनी के बाद जवाबी कार्यवाई करते हुये पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की गयी, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर मे गोली लगी।

घायल बदमाश की पहचान अमित निषाद उर्फ भैयालाल निषाद पुत्र स्व0 रामबधाई उर्फ बैजू निषाद सा0 पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 39 वर्ष के रुप में हुयी।

जिसके पास से 01 मोटर साइकिल बिना (नम्बर प्लेट),  01 कट्टा 315 बोर, 02 जिन्दा करातुस व 03 खोखा कारतुस 315 बोर व 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 02 एटीएम कार्ड व 01 वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ।

घायल/गिरफ्तार बदमाश को समय करीब  00.22 बजे उपचार हेतु सीएचसी फूलपुर भेजा गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 115/24 धारा 307 भादवि व  3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त ने बताया कि उसका एक गिरोह है जिसका लीडर वह स्वयं है। अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद स्तर पर अपमिश्रित अवैध शराब की तस्करी करता है। जिसके सम्बन्ध में थाना मेंहनगर पर आबकारी अधि0 एवं गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें पंजीकृत है, जिसकी गिरफ्तारी से बचने के लिये अभियुक्त फरार चल रहा था।    

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त-* अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद पुत्र रामबधाई उर्फ बैजू सा0 पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 39 वर्ष।

*पंजीकृत  अभियोग-* मु0अ0सं0 115/24 धारा 307 भादवि व  3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर  आजमगढ़। 

*बरामदगी का विवरणः-* 01 मोटर साइकिल बिना (नम्बर प्लेट),  01 कट्टा 315 बोर, 02 जिन्दा करातुस व 03 खोखा कारतुस 315 बोर व 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 02 एटीएम कार्ड व 01 वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन।

*आपराधिक इतिहास-* 

1-मु0अ0सं0 109/2019 धारा 272/273 भादवि व 72 आबकारी अधिनियम थाना मेंहनगर आजमगढ।

2- मु0अ0सं0 157/2023 धारा 174ए भादवि थाना मेंहनगर आजमगढ।

3- मु0अ0सं0 395/2022 धारा 3(1)यूपी गैंगेस्टर अधिनियम थाना मेंहनगर आजमगढ।

4- मु0अ0सं0 619/2017 धारा 272/273/467/468/471/420 भादवि व 60(63)आबकारी अधिनियम थाना सुहवल जनपद गाजीपुर।

5- मु0अ0सं0 620/2017 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम थाना सुहवल जनपद आजमगढ।

6- मु0अ0सं0 83/2022 धारा 323/379/411/506 भादवि व 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट थाना खानपुर गाजीपुर।

7- मु0अ0सं0 202/2022 धारा 174ए भादवि थाना खानपुर गाजीपुर।

8- मु0अ0सं0 121/2021 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी। 

9- मु0अ0सं0 190/2022 धारा 174ए भादवि थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।

10- मु0अ0सं0 474/2020 धारा 420/467/468/471 भादवि व 60(2)/63 आबकारी अधिनियम थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–* 

1- प्र0नि0 शशीचन्द चौधरी, उ0नि0 रज्जन द्विवेदी, उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह, हे0का0 संजय पाल, का0 अरविन्द कुमार तिवारी, का0 आदेश यादव, का0 दयाशंकर यादव, का0 अरविन्द यादव थाना फूलपुर आजमगढ़

2- उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला (स्वाट टीम-II), हे0का0 विनोद सरोज, हे0का0 अवधेश यादव, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 मुकेश यादव स्वाट टीम-II जनपद आजमगढ़।

3. हे0का0 संजय सिंह  सर्विलांस सेल जनपद आजमगढ़।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें ईमेल आईडी अथवा कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image