*कोतवाली तथा एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता 8 किलो 290 ग्राम अफीम के साथ किया दो को गिरफ्तार*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*

97210 711 75

 *कोतवाली तथा एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता 8 किलो 290 ग्राम अफीम के साथ किया दो को गिरफ्तार*

 बस्ती 18 मार्च 24.

 पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के अपराधियों के खिलाफ आदेश के क्रम में  बस्ती पुलिस को उसे समय बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब अभी जल्द ही कमान संभालने वाले एस ओ जी  प्रभारी उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे की टीम ने बड़ेबन टोल प्लाजा के सर्विस रोड से सेंट्रो कर से जा रहे दो लोगों को रोक कर उनके पास से कुल 8 किलो 290 ग्राम अवैध अफीम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड रुपए है के साथ गिरफ्तार किया ।

 घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तथा एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद आचार संहिता के अनुपालन एवं अपराध को रोकने के लिए कंपनी बाग पर मौजूद थे उसी समय उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सेंट्रो कार नंबर बी आर 22ए जे 6301 कुछ संदिग्ध लोग जा रहे हैं इस सूचना पर बड़े बंद सर्विस मोड़ से  एटीएस गोरखपुर की मदद से घेराबंदी कर ली गई  और चेकिंग चालू कर दी गई । जब अभियुक्तों की कर को रोका गया तो वह कर से उतरकर भागने लगे जिन्हें पुलिस की टीम ने धर दबोचा । अभियुक्तों के कबूल करने पर कि उनके पास अफीम है क्षेत्राधिकार सदर विनय कुमार चौहान को बुलाकर उनके सामने तलाशी ली गई जिसमें उनके पास से 8 किलो 290 ग्राम अवैध अफीम तथा 18053 रूपए नकद बरामद किया गया ।

 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह नेपाल बॉर्डर से अफीम लेकर लखनऊ तथा आसपास के जिलों में सप्लाई करने जा रहे थे । एक प्रश्न के उत्तर में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त द्वारा बिहार के कुछ लोगों का नाम बताया गया है जिनकी जांच करवाई जा रही है ।

 गिरफ्तार अभियुक्त  मुकेश कुमार कुशवाहा पुत्र जगन्नाथ महतो 33 वर्ष निवासी ग्राम नील परसा निकट सिकटा बाजार थाना सिकटा जिला पश्चिमी चंपारण तथा दीपेंद्र प्रसाद पुत्र नागेंद्र प्रसाद 35 वर्ष निवासी धनहर देवली थाना रामगढ़वा जिला पूर्वी चंपारण बिहार के रहने वाले हैं, उनके आपराधिक इतिहास का भी पता किया जा रहा है ।

 गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद, प्रभारी एटीएस टीम गोरखपुर उप निरीक्षक सूरज कुमार तिवारी, प्रभारी चौकी पटेल चौक उपनिरीक्षक बृजमोहन सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी उप निरीक्षक शशिकांत तथा पुलिस टीम रही।

 पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार नगद इनाम देने की भी घोषणा की है ।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
*बलिया ब्रेकिंग न्यूज़ स्कूली छात्र सवार पिकअप ने ट्रक में मारी टक्कर*
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image