*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*
दिनांक 21.03.2024 जनपद सिद्धार्थनगर
◆विशेष किशोर पुलिस इकाई/ एएचटीयू की मासिक समीक्षा बैठक का रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार सिद्धार्थनगर में किया गया आयोजन ।
◆मानव तस्करी/बालश्रम की पहचान, रोकथाम पर विस्तृत रूप से की गयी चर्चा ।
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में आज दिनांक 21.03.2024 को पुलिस उपाधीक्षक अरूणकान्त सिंह की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में SJPU व A.H.T.U. की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक सम्पन्न की गई । जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी SOP, अनुसंधान एवं थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/ विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, पीड़ित के आवासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, नशामुक्त आभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैगिंक समानता, नारी शक्ति, किशोर न्याय अधिनियम 2015 में हुए नवीनतम संशोधन, पॉक्सो एक्ट के अभियोग पंजीकृत होने के 24 घण्टे के अन्दर CWC को सूचित करना, पॉक्सो के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरकर संबंधित को समय से भेजा जाना, बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्यों का पालन, जे0जे0एक्ट के अन्तर्गत सामाजिक पृष्ठभूमि, न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड में पुलिस अधिकारी रिमाण्ड लेने हेतु सादे वस्त्र में आने, जे0जे0 एक्ट की धारा 24 आदि तथा पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों की माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त बेल नोटिस को बाल कल्याण समिति एवं वादी/पीड़िता को अंदर समय उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई । उक्त बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक AHTU, श्रम विभाग, सीडब्लूसी अध्यक्ष व सदस्य, यूनिसेफ तथा थानों पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी/सहायक बाल कल्याण अधिकारी व थाना AHTU के कर्मचारी तथा एनजीओ उपस्थित रहे ।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*