*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*
97210 711 75
*सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा, रैंबलिंग स्ट्रिप्स और इंडिकेटर जरूर लगवाया जाए
बस्ती 20 मार्च 24.
सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा, रैंबलिंग स्ट्रिप, इंडिकेटर जरूर लगवाया जाए ।
उक्त बातें मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने
आयुक्त सभागार में मंडल के सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा ।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रतिनिधि से सड़कों पर सुरक्षा के लिए उपरोक्त व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया ।
मंडलायुक्त ने संभागीय परिवहन विभाग तथा नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रतिनिधियों से कहा कि वह एक कमेटी बनाकर सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक सर्वे रिपोर्ट बना कर दें । मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हाईवे पर बने अवैध कट को हर हालत में बंद किया जाए ।
बैठक में मौजूद बस्ती,संत कबीर नगर तथा सिद्धार्थनगर के संभागीय परिवहन अधिकारियों ने अपने अपने जिलों के विवरण को प्रस्तुत किया ।
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने वाले लोगों का विवरण बना कर देने को कहा ।
मंडलायुक्त ने पुलिस विभाग तथासंभागीय परिवहन विभाग प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह सड़क दुर्घटना रोकने के लिए दो पहिया वाहनों की चालकों के हेलमेट की जांच कर यह सुनिश्चित करें सुरक्षा के मानकों को पूरा करता है तथा समय-समय पर बिक्री कर रहे दुकानों का भी निरीक्षण कर हेलमेट के मानकों का जांच करें ।
उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि वह सभी स्कूलों में चल रहे वाहनों का विवरण प्रस्तुत करें कि जो वहां स्कूल के बच्चों को ले जा रहे हैं ले आ रहे हैं उनके फिटनेस वैधता तथा मेंटेनेंस सुचारू रूप से है ।
ह्ररैया और कप्तानगंज के बीच सैकड़ो लोगों की जान बचाने वाले और हाईवे के दूत कहे जाने वाले प्रमोद ओझा ने भी सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी को निर्देशित करने के लिए कहा ।
इस अवसर पर मंडलायुक्त अखिलेश सिंह द्वारा उनको उनके कार्यों के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया ।
बैठक में मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकार बस्ती सदर विनय कुमार चौहान, तीनों जिलों के संभागीय परिवहन अधिकारी, पी डी, हाईवे अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, बिजली विभाग के अभियंता, हाईवे के दूत प्रमोद ओझा, यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह, संत कबीर नगर एवं सिद्धार्थ नगर के क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सड़क सुरक्षा समिति अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*