*सांसद हरीश द्विवेदी ने शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार के बाद किया लोकार्पण*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*

97210 711 75

 *सांसद हरीश द्विवेदी ने शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार के बाद किया लोकार्पण*

बस्ती 14 मार्च 24.

 सांसद हरीश द्विवेदी ने संविलियन विद्यालय बनकटी के प्रांगण में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में स्थापित स्तंभ के जीर्णोद्धार एवं पुर्नस्थापना का लोकार्पण किया।

 उन्होंने कहा  कि देश को स्वतंत्र कराने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उनकी स्मृतियोें को संजाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी के अध्यक्ष अभय सिंह यादव और उनके साथी शिक्षकों का कार्य अनुकरणीय है। इससे नयी पीढी को प्रेरणा लेनी चाहिये।

नगर पंचायत बनकटी प्रतिनिधि अरविन्द पाल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाल बिहारी लाल शर्मा के पौत्र कुलदीप को सम्मानित कर हम सब उत्साहित अनुभव कर रहे हैं।

विधान सभा परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि हरीश सिंह, बस्ती मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक संजय कुमार शुक्ला के साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों, शिक्षकों की उपस्थिति में सेनानियों की याद में स्थापित स्तंभ के जीर्णोद्धार एवं पुर्नस्थापना का लोकार्पण सम्पन्न हुआ।

सहायक शिक्षक निदेशक संजय शुक्ला ने कहा कि शिक्षक का दायित्व है कि वह अपने समय के प्रतिमान और सुखद अतीत को संजोते हुये आगे बढे। देश को आजादी दिलाने में शिक्षकों, अधिवक्ताओं और युवाओं का सर्वाधिक योगदान रहा है।

कार्यक्रम को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल, समाज सेवी सत्य प्रकाश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर संतोष शुक्ला, भवानी प्रसाद शुक्ला प्रधान संघ के अध्यक्ष रवि चन्द्र पाण्डेय अश्वनी उपाध्याय , सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी, राघवेन्द्र उपाध्याय, वंशराज मौर्य, अरूण यादव, भवानी प्रसाद शुक्ल, डा. राजेश के साथ ही अनेक लोगों ने सम्बोधित किया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुये कहा कि संविलियन विद्यालय बनकटी के प्रांगण में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में स्थापित स्तंभ उपेक्षित पड़ा था, हम सबके मन में आया कि इसका जीर्णोद्धार हो। सबके सहयोग से यह कार्य पूर्ण हुआ। प्रयास होगा कि इस प्रकार के रचनात्मक कार्य की निरन्तरता बनी रहे। संविलियन विद्यालय बनकटी के कक्षा 4 की छात्रा पहल पाल ने मंच पर ही अपने विद्वता का प्रदर्शन किया जिसपर ए.डी. बेसिक द्वारा पांच छात्राओं को पुरस्कत कर उन्हें सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संगठन के मंत्री चंद्रशेखर शर्मा ने आभार व्यक्त किया ।

 संचालन अतुल कृष्ण राज ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गेश राव , राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मो. इकबाल , डा अनिल मौर्या, मो वसीम , रामचंद्र शुक्ल , सौरभ कुमार तिवारी , नवीन  चौधरी , आदित्य नाथ तिवारी , धर्मेंद्र उपाध्याय , मंजेश राजभर , रवि प्रताप सिंह , राकेश मिश्रा राही , दीपक पाण्डेय , वंश राज गुप्ता , अल्पना यादव , आशा त्रिपाठी , सीमा पाण्डेय,  राजकुमारी शुक्ला , शांती यादव , अभिषेक यादव , आदित्य पाण्डेय, अभिराम उमराव , विवेक तिवारी , धु्रव नारायण दुबे, महेंद्र सिंह , शारदा चौबे , राजेश सिंह , के.सी. सिंह, बबिता सिंह , नूतन , दिग्विजय नाथ यादव , आदित्य नाथ पांडेय , मारूफ खान , अंकित पाण्डेय , विवेकानंद शुक्ला , प्रमोद पाण्डेय , अंगद पाण्डेय , कृष्ण बिहारी पाण्डेय , अजय पाल सूर्यवंशी , गिरजेश प्रसाद चौधरी महेंद्र पटेल , सुनीता सिंह , शिव कुमार , दीपक रविदास सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे ।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
*बलिया ब्रेकिंग न्यूज़ स्कूली छात्र सवार पिकअप ने ट्रक में मारी टक्कर*
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image