*उद्योगों की स्थापना में आने वाले बाधाओ को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे- मुख्यमंत्री*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*

97210 711 75

 *उद्योगों की स्थापना में आने वाले बाधाओ को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे- मुख्यमंत्री* 

बस्ती 12 मार्च 2024.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इन्वेस्ट के नवनिर्मित कार्यालय का लखनऊ में उद्घाटन किया, प्रदेश के  उद्यमियों से वार्ता किया तथा उन्होने उद्योग से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया। इसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों को दिखाया गया।

इस अवसर पर  मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों की स्थापना में आने वाली सभी बाधाओं को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। उन्होने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि देश में उत्तर प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र में नम्बर-1 बनाने के लिए सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध करायी जायेंगी। इस संबंध में उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता से उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण करें। 

उन्होने कहा कि प्रदेश में देश एवं विदेश के उद्यमियों के मन में नया विश्वास जाग्रित हुआ है। वे यहॉ निर्भिक होकर उद्योगों की स्थापना कर रहे है तथा नये भारत का नया यूपी बनाने में सहयोग कर रहे है। उन्होने सभी उद्यमियों को सुझाव की गारंटी देते हुए आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश को उद्योग के क्षेत्र में नम्बर 1 बनायेंगे। इसके लिए उन्होने निवेश सारथी, सभी जनपदों में उद्यमीमित्र की तैनाती, एकल खिड़की व्यवस्था, प्रदेश में हवाई एवं एक्सप्रेस-वे से कनेक्टीविटी की चर्चा किया। इस अवसर पर उन्होने मनोज गुप्ता, स्मिता अग्रवाल, निखिल जालान, महेश गुप्ता से वार्तालाप किया। 

प्रभारी मण्डलायुक्त,जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने मण्डलीय उद्योग बन्धु को सम्बोधित करते हुए कहा कि उद्यमी अपने मामलों के निस्तारण के लिए फेलिसिटेशन काउंसिल का सहयोग लें। इसके लिए शासन द्वारा के.के. अग्रवाल को बस्ती मण्डल के लिए सदस्य नामित किया है।

उन्होने निर्देश दिया कि प्लास्टिक काम्पलेक्स में जलनिकासी के लिए गठित समिति की बैठक कराकर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के अन्तर्गत स्थापित उद्योगों में कठिनाईयों को दूर करके उत्पादन शुरू करायें। 

जिला उद्योग बन्धु की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने इससे जुड़े 25 विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निवेशमित्र पोर्टल पर प्राप्त सभी मामलों को समय के भीतर निस्तारित करें। समीक्षा में उन्होने पाया कि वर्ष 2023-24 में निवेशमित्र पोर्टल पर कुल 2656 मामले आयें, जिसमें से 2439 स्वीकृत किए गये, 127 निरस्त किए गये। 57 मामले अभी भी लम्बित है, जिसमें से 2 डिफाल्टर है। उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में शतप्रतिशत उपलब्धि पर अधिकारियों को बधाई दिया। 

इस अवसर पर उन्होने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्योग प्रारम्भ करने वाले उद्यमियों को यूपी इनवेस्टमेन्ट प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सीएस, सीओ विनय सिंह चौहान, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव हरिश्चन्द्र शुक्ल, अनिल सिंह रैकवार, उद्यमी अंकित सिंह, अरविन्द कुमार पाठक, अशोक ,अग्रवाल अधिशासी अभियन्ता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, राज्यकर के सहायक आयुक्त प्रभाकर सरोज, उप श्रमायुक्त वी.एम. शर्मा विभागीय अधिकारी तथा मण्डल के उद्यमीगण उपस्थित रहें।

   कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image