राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में बार एशोसिएसन का सहयोग बहुत जरूरी*

 जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी।  रिपोर्टर रीता देवी*

--------------------------

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में बार एशोसिएसन का सहयोग बहुत जरूरी* --------------------------

बाराबंकी, 01 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के तत्वावधान में 09 मार्च 2024 को जनपद न्यायालय में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में जनपद न्यायायधीश श्री दिनेश चन्द की अध्यक्षता में आज दिनांक-01.03.2024 को जिला बार एशोसिएसन बाराबंकी बार के पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण के साथ विचार विमर्श बैठक का आयोजन नवीन प्रशासनिक भवन में किया गया है। 

इस बैठक में श्री अनिल कुमार शुक्ल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्रीमती नाजनीन बानो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, के अतिरिक्त श्री प्रदीप सिंह अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, श्रीमती शाहीन अख्तर महांमत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नरेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण श्री जुबेर अंसारी, श्री बृजेश दीक्षित, श्री राजेश मिश्रा, श्री राजनारायण शुक्ला, श्री कौशल किशोर त्रिपाठी, श्री राजेन्द्र प्रताप ‘राजन’, श्री बब्बन सिंह, श्री अजय कुमार सिसौदिया, श्री शरद कुमार उपाध्याय, श्री अमित कुमार विश्वकर्मा आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

इस दौरान जनपद न्यायाधीश श्री दिनेश चन्द द्वारा बताया गया कि दिनांक-05.03.2024 से दिनांक-07.03.2024 तक पिटी अफेन्स के वादों के निस्तारण के लिये विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पिटी अफेन्स से संबंधित वादो का निस्तारण सुलह समझौता के माध्यम से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 09 मार्च 2024 की राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से संबंधित क्लेम पेटीशन, दीवानी वाद, वैवाहिक वाद, फौजदारी के कम्पाउन्डेबल वाद, एन0आई0 एक्ट, विद्युत अधिनियम, बैंक के ऋण सम्बन्धी वाद, राजस्व वाद, चकबन्दी वाद, आर्बीटेªशन वाद, प्रीलिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक वादों तथा वे समस्त वाद जो सुलह समझौता के  आधार पर निस्तारित किये सकते हैं, उनको जरिये सुलह समझौता निस्तारित कराया जायेगा। जिसमें अधिवक्ताओं का सहयोग जरूरी है। ऐसे में बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों की अहम भूमिका है कि वे अन्य अधिवक्तागण को इसके लिए प्रेरित करें कि वे अपने अपने पक्षकारों को अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण के लिए तैयार करें। लोक अदालत, न्याय चला निर्धन से मिलने की परिकल्पना को साकार स्वरूप देने के लिए इस लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें जिससे लोक अदालत अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।

श्रीमती नाजनीन बानो सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि इस लोक अदालत की सफलता के लिए लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है एवं प्रत्येक स्तर पर विस्तृत रूप रेखा तैयार कर उनका क्रियान्वयन कराया जा रहा है।

        कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

    kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
*बलिया ब्रेकिंग न्यूज़ स्कूली छात्र सवार पिकअप ने ट्रक में मारी टक्कर*
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image