*टूटी पुलिया, जर्जर रास्ता,ग्रामीणों में आक्रोश*

"कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे"

97210 711 75

*टूटी पुलिया, जर्जर रास्ता,ग्रामीणों में आक्रोश*

 बस्ती 4 मार्च 24.

 नगर पंचायत नगर बाजार के नगर कप्तानगंज मार्ग पर स्थित राजघाट तिराहे से भतरिंहा जोत को जाने वाली सड़क के जर्जर हो जाने तथा उसे पर निर्मित पुलिया के छति ग्रस्त होने तथा उसमें छेद बन जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ।

 ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामग्री से निर्मित यह पुलिया जिसमें आर सीसी की जगह नीचे ईट डालकर ऊपर से पतला कंक्रीट डालकर निर्माण किया गया था जो अब क्षतिग्रस्त होकर टूट कर गिरना चालू हो गया है ।

 यहां बताते चलें की पुलिया का निर्माण जिला पंचायत की तरफ से लता देवी जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में स्थानीय जिला पंचायत सदस्य रामकृपाल यादव के द्वारा करवाया गया था ।

 ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से स्कूल बस, ऑटो, ईट और मिट्टी लगी ट्रालियां, दो पहिया तथा अन्य छोटे चार पहिया वाहनों का आवागमन  के साथ हजारों स्कूली बच्चे प्रतिदिन इसी रास्ते से आते जाते हैं । उनका कहना है कि यदि किसी दिन पुलिया टूट गई और कोई बड़ी दुर्घटना हो गई तो उसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा ।

 ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि अविलंब नये पुलिया का निर्माण तथा सड़क को बनवाकर पटरियों को सही करवाया जाए ।

 मांग करने वालों में हरि प्रकाश दुबे, विजय कुमार, राम आशीष, प्रदीप, हर्ष, विजयकांत, जंग्गल, महेश दुबे सहित  अधिकांश ग्रामीण और राहगीर शामिल है ।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*