दैवीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न, ओला वृष्टि से पीड़ित किसानों को राहत देने और बाढ़ बचाव प्रबंधन पर चर्चा* —————————————-

*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*

जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी 

—————————————

दैवीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न, ओला वृष्टि से पीड़ित किसानों को राहत देने और बाढ़ बचाव प्रबंधन पर चर्चा*

—————————————-

बाराबंकी, 7 मार्च। दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की आज विधान परिषद के कक्ष संख्या ७७ में सम्पन्न बैठक में कहा गया कि हाल में हुई वर्षा और ओला वृष्टि से हुए नुक़सान की भरपाई नियमानुसार की जाए और क्षति का मूल्यांकन भी सही किया जाए। समिति ने कहा कि प्रभावित किसानों को उनके नुक़सान की भरपाई के लिए पूरी सतर्कता के साथ कार्य किए जाएं।

समिति के अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य माननीय श्री उमेश द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधान परिषद सदस्य माननीय श्री सुरेंद्र चौधरी, माननीय श्री बाबू लाल एवं माननीय इंजीनियर अवनीश कुमार तथा शासन के सम्बंधित अधिकारी एवं अपर ज़िलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। समिति ने कहा कि किसानों राहत अब कोई औपचारिकता नहीं रह गई है बल्कि एक वास्तविक तथ्य बन चुकी है। उन्होंने कहा कि खड़ी फसल वर्षा या ओला वृष्टि से चौपट हुई है या खेतों में कटी हुई , जो उठाई नहीं जा सकी और खेत में रह गई थी, उसके भी नुक़सान का मूल्यांकन भी विशेष सतर्कता से किया जाए और नियमानुसार राहत उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के के साथ है और प्रशासन के किसी भी कृत्य से ऐसा कतई नहीं लगना चाहिए कि उनके साथ सरकार नहीं है। 

समिति के अध्यक्ष माननीय श्री उमेश द्विवेदी ने कहा कि पिछले तीन साल में जनपद बाराबंकी में बाढ़ से बचाव के लिए मिले बजट के सापेक्ष कितना और क्या क्या कार्य हुआ, इसे जून के प्रथम सप्ताह में समिति स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर देखेगी। उन्होंने कहा कि जो कार्य भी हुए हैं, उनका विवरण उन्हें मिल जाए ताकि इस वर्ष वर्षा ऋतु से पहले ही बचाव के सभी कार्य पूर्ण किए जा सकें। उन्होंने कहा कि बाराबंकी में बाढ से बचाव के कार्य तेजी से पूर्ण किए जाए ताकि बाढ से खतरा न्यूनतम रह जाए। उन्होंने ज़िला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि वे जनपद बाराबंकी में बाढ़ के खतरे को कम से कम करने के लिए संकल्प बद्ध होकर कार्य करें। 

———————

   कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number- 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image