*परिवार नियोजन कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाया जाय*

*ब्यरो चीफ जी.पी.दुबे*

*परिवार नियोजन कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाया जाय*

22 मार्च 2024,बहराइच.

सेन्सस 2011 के अनुसार भारत की कुल आबादी का 16 प्रतिशत आबादी उत्तर प्रदेश में रहता है,और यह 2030 तक बढकर 19 प्रतिशत तक हो जाएगी, यानि भारत में रहने वाला हर पांचवा व्यक्ति उत्तर प्रदेश का होगा। 

इसके लिए 11 जुलाई 2021 में  मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के कुशल नेतृत्व में नई जनसंख्या नीति (2021-30) जारी की गयी थी। इस जनसंख्या नीति का मसौदा बनाने में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने अहम भूमिका निभाई है।इसके तहत बच्चों, योग्य दंपति, गर्भवती, युवा एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए प्रदेश सरकार को नवाचार के माध्यम से कार्य करने की आवश्यकता है। 

इसी क्रम में उम्मीद परियोजना के द्वितीय चरण का शुभारम्भ बहराइच जनपद में डॉ राजेश कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया, उम्मीद परियोजना का क्रियान्वयन स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में मोबियस फाउंडेशन की वित्तीय सहायता से पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया, जिसमें नौ ब्लॉको क्रमशः मिहिपुरवा,शिवपुर,तेजवापुर,फखरपुर,कैसरगंज,जरवल,पयागपुर, बलहा एवं विश्वेश्वरगंज से अधीक्षक-प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

 कार्यक्रम में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा परिवार नियोजन कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम और मातृ तथा शिशु स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है। यह कार्यक्रम जनपद में परिवार नियोजन के साथ ही अन्य कार्यक्रम के उददेश्यों को भी पूरा करने में सहायक होगा। 

 बी.के.जैन,वरिष्ठ सलाहकार, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने बताया कि उम्मीद परियोजना का उददेश्य जनपद में  जिला अस्पतालों (डीएच), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में परिवार नियोजन कॉर्नर की स्थापना करना, आरोग्य मंदिर और उप केंद्रों  को परिवार नियोजन किट प्रदान करना,उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं और परामर्श के लिए स्वास्थ्य प्रदाताओं,एएनएम और आशाओं को प्रशिक्षित करना,व्यवहार परिवर्तन (एसबीसीसी) टूल और जॉब एड्स का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए उनके कौशल में सुधार करना,और समुदायों के बीच एफपी जागरूकता और स्वीकृति बढ़ाना है।इसके साथ ही कम उम्र में विवाह, किशोर गर्भावस्था, नए तरीकों और पुरुष सहभागिता सहित गर्भनिरोधक विकल्पों के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित करना है।

पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया उत्तर प्रदेश में परिवार नियोजन कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु बहराइच जिले के चयनित नौ ब्लॉको में उम्मीद परियोजना का क्रियान्वन कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय में परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता एवं स्वीकार्यता को बढ़ावा देना, आशा एवं एएनएम को सहयोग, समुदाय के साथ विवाह की सही उम्र एवं लिंग आधारित भेदभाव जैसे विषयों पर जनजागरूकता बढ़ाना है।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ एस.के.गौतम,उप-मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस साझा कार्यक्रम से जनपद में परिवार नियोजन परामर्श और सेवाओं की पहुँच में वृद्धि होगी।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त प्रमुख रूप से श्री सरजू खान -जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एच.एम,अधीक्षक,बी.पी.एम.,मोबियस फाउंडेशन से श्री प्रभात कुमार,पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया से अभिषेक पाठक एवं राजीव कुमार आदि की उपस्थिति रही। 

   कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले। kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935 कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image