* कलाम द ग्रेट न्यूज जिला रिपोर्टर मयंक सिन्हा*
लखनऊ*
अकबरनगर मे अफवाह फैला उपद्रवियों द्वारा पुलिस और एलडीए टीम पर पथराव का मामला।
पुलिस ने 7 नामजद व सैकड़ो अज्ञात के खिलाफ दर्ज की (FIR) एफआईआर।
(LDA) एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के संजीव कुमार ने महानगर कोतवाली मे दर्ज कराई ( FIR) एफआईआर।
IPC की धारा 147,186,336,332,353,427, सार्वजानिक संपत्ति अधिनियन की धारा 2 व 3 और दंड विधि अधिनियम की धारा 7 के तहत देर रात ( FIR) एफआईआर दर्ज।
हबिदुल,अरशद वारसी,मो0 नौशाद, फज़ल अहमद,मो0 सैफ खान,आदिल इस्तियाक, रेहान अली समेत सैकड़ो की भीड़ पर( FIR )एफआईआर
अफवाह फैलाने व पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाज़ी करने के मामले मे( FIR) एफआईआर
पत्थरबाज़ी मे पुलिस की 2 गाड़िया व (LDA) एलडीए प्रशासन का पोकलैंड हुआ क्षतिग्रस्त।
कल शाम को ध्वस्तीकरण की कार्यवाई के दौरान 4 मंज़िला ईमारत गिरने के बाद हुआ था बवाल।
स्थानीय लोगो ने ईमारत गिरने से कई लोगो के मौत की अफवाह फैलाई थी -( FIR) एफआईआर
महानगर कोतवाली मे केस दर्ज कर पुलिस कार्यवाई मे जुटी ।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935:, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*