खबर कवरेज के दौरान महिला पत्रकार से भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा जान से मारने कि की गई कोशिश।

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ राम पाल मौर्य*

लोकेशन-बाराबंकी *

खबर कवरेज के दौरान महिला पत्रकार से भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा जान से मारने कि की गई कोशिश।

बाराबंकी तहसील व खण्ड विकास सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करोरा में बने उन्नति माइक्रो इंटरप्राइजेज विकासखंड सिरौली गौसपुर प्लांट में हो रहे भ्रष्टाचार जिसकी सूचना ग्रामीणों से मिल रही थी लगातार।

 जब पत्रकारों की टीम मौके पर खबर कवरेज करने पहुंची तब बगल में बने सामुदायिक शौचालय के महिला स्नान घर में पुष्टाहार में मिलने वाली सामग्री मिल्क पाउडर, प्रोटीन, बेसन आटा जैसे तमाम खाद्य पदार्थों की खाली पन्नियां छुपा कर रखी मिली।

 जिसका जवाब प्लांट में काम कर रही महिलाओं से जानने की कोशिश की गई तो प्लांट में मौजूद एक व्यक्ति ने पत्रकारों को देखते ही प्लांट का गेट अंदर से बंद कर लिया।

 इसकी भनक सुपरवाइजर इमरान खान को लगते  ही महिला अध्यक्ष संयोगिता को भेज कर भ्रष्टाचार के साबूत मिटाने में लग गए।

 तो वही खंड विकास अधिकारी को पत्रकारों ने सुचना दी*

 खण्ड विकास अधिकारी ने उन्हीं के विभाग के आईजी साहब को जांच के लिए मौके पर भेजा।

 लेकिन आईजी के कहने पर भी प्लांट का गेट नहीं खोला गया ऐसा क्या था जिसे छिपाया जा रहा था।

 जानने की कोशिश की तो महिला अध्यक्ष संयोगिता के पति राजकुमार जोकि आपने आप को बीजेपी मंडल अध्यक्ष बताते है।

 ऑटो रिक्शा से महिला पत्रकार पर चढ़ाने की कोशिश की गई हालांकि महिला पत्रकार को मामूली चोटे आई।

 जिसके बावजूद धमकी देते हुए कहा की अगर खबर चली तो जान से मार देगें।

सूत्रों से मिली जानकारी से यह भी सुनने में आया की गेहूं दलिया व पुष्टाहार की तमाम सामग्री यहां से बेच दी जाती है।

जबकि योगी सरकार भ्रष्टाचारियों खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है ।

तो क्या पार्टी के मंडल अध्यक्ष को अपनी सरकार की सख्ती का भय नहीं है।

 खबर कवरेज को लेकर महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले B.J.P.मंडल अध्यक्ष राजकुमार के खिलाफ महिला पत्रकार ने अब थाना बदोसरांय में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।

       कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

   kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*42 मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ उपस्थिति पंजिका में कर रहे काम लगी हाजिरी*
Image
एंटी रोमियो स्क्वाड टीम , कस्बा हर्रैया व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर चेकिंग किया*
Image
मनरेगा में लूट जारी प्रधान व सचिव रोजगार सेवक बने लुटेरे विकास खंड गौर के ग्राम पंचायत डमरूआ जंगल में 75 मनरेगा मजदूर रोजाना बिना मजदूर के फर्जी फोटो को अपलोड कर मनरेगा में हो रहा भ्रष्टाचार*
Image
करमा देवी शैक्षिक समूह का 15वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
Image
*सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना*
Image