उड़दस्ता प्रभारियों के प्रशिक्षण में डीएम ने कहा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें*

 रिपोर्टर रीता देवी*

जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी*

—————————————

उड़दस्ता प्रभारियों के प्रशिक्षण में डीएम ने कहा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें*

—————————————-

बाराबंकी, 12 मार्च। ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिस दिन और जिस समय से आदर्श आचार संहिता लागू होगी, उसी समय से चुनाव के लिए गठित उड़दस्ता सहित सभी सम्बंधित कर्मचारी इस आदर्श आचार संहिता के किसी भी प्रकार के उल्लंघन को रोकने के लिए पूरी सतर्कता के साथ अपने निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी आदर्श आचार संहिता तथा उससे सम्बन्धित दिशा निर्देशों का गहन अध्ययन प्रत्येक दशा में अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना हम सभी का दायित्व है। 

ज़िलाधिकारी आज लोक सभागार में उड़नदस्ता प्रभारियों के प्रशिक्षण को सम्बोधित कर रहे थे। इस प्रशिक्षण में अपर ज़िलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, आयकर अधिकारी तथा जनपद के प्रभारी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। ज़िलाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही धारा 144 भी लगा दी जाएगी, ऐसे मे किसी भी प्रकार की जब्ती तथा कार्रवाई के लिए आवश्यक है कि सभी को आदर्श आचार संहिता का विवरण पता हो साथ ही जन प्रतिनिधित्व कानून की विभिन्न धाराओं का अध्ययन भी कर लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त आईपीसी की विभिन्न धाराओं, जिनका कि चुनाव के समय में उल्लंघन के प्रयास किए जाते रहे हैं या नक़दी ज़ब्ती, शराब की ज़ब्ती आदि के लिए विभिन्न क़ानूनी प्रावधानों का ज्ञान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकतर गलतियां जानकारी के अभाव में होती हैं। इसलिए किसी भी स्तर की क़ानूनी तथा प्रशासनिक जानकारी का अभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनवा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई ऐसी सूचना जिससे कि लगे कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, उस पर तत्काल कार्रवाई नियमानुसार अवश्य करे। उन्होंने कहा कि सभी लोगों से अपेक्षा की जाती है कि चुनाव के दिनों में कोई भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना उन्हें प्राप्त होती है तो उन्हें भी अवश्य अवगत कराएं। 

————-

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*