बाल संप्रेषण गृह, पचपेड़िया मार्ग, बस्ती का निरीक्षण किया गया।

*कलाम द ग्रेट न्यूज संवाददाता कृष्णकांत*

बाल संप्रेषण गृह, पचपेड़िया मार्ग, बस्ती का निरीक्षण किया गया

आज दिनांक 21-03-2024 को माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश श्री कुलदीप सक्सेना की अध्यक्षता में अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती श्री रजनीश कुमार मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम प्रगति सिंह , एस०डी०एम० शत्रुघन पाठक एवं सी०ओ० सदर श्री विनय चौहान द्वारा बाल संप्रेषण गृह, पचपेड़िया मार्ग, बस्ती का निरीक्षण किया गया। समिति ने निरीक्षण के दौरान बाल संप्रेक्षण गृह (किशोर), बस्ती के मुख्य द्वार के सामने कूड़ा-कचरा एवं गंदगी पायी गयी जिससे बदबू आ रही थी जनपद न्यायाधीश द्वारा इसपर घोर अप्रसन्नता व्यक्त किया गया और कहा गया कि पूर्व में भी निर्देश देने के बावजूद मुख्य द्वार के सामने एवं आस - पास सफाई कराकर कूडेदान क्यों नहीं रखा गया तो अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में पत्राचार किया गया था परन्तु अनुपालन नहीं हो सका। जनपद न्यायाधीश द्वारा शक्त निर्देश देते हुए यथाशीघ्र अनुपालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

संस्था के भीतर भी साफ सफाई उचित मानक के अनुरूप नहीं पायी गयी न तो अभी तक संस्था को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने हेतु कोई फलदायी कार्यवाही ही हो सकी  है। अधीक्षक से पूछने बताया गया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी मुख्यालय पर नहीं है। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, बस्ती द्वारा ऐसे किशोर, जिनका वाद जनपद बस्ती में विचाराधीन हैं परन्तु वे किसी अन्य जनपद में संवासित हैं, की सूची अधीक्षक से मांगी गयी। ऐसे किशोर जो गरीबी वह अन्य कारणों से अपने वाद में पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए भी निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने जाने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती को पत्र के माध्यम से सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

(रजनीश कुमार मिश्र)

अपर जिला जज / सचिव

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,

बस्ती।

   कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
*42 मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ उपस्थिति पंजिका में कर रहे काम लगी हाजिरी*
Image
एंटी रोमियो स्क्वाड टीम , कस्बा हर्रैया व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर चेकिंग किया*
Image
मनरेगा में लूट जारी प्रधान व सचिव रोजगार सेवक बने लुटेरे विकास खंड गौर के ग्राम पंचायत डमरूआ जंगल में 75 मनरेगा मजदूर रोजाना बिना मजदूर के फर्जी फोटो को अपलोड कर मनरेगा में हो रहा भ्रष्टाचार*
Image
करमा देवी शैक्षिक समूह का 15वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
Image
*सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना*
Image