मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर्स को किया गया प्रशिक्षित*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ राम पाल मौर्या*

जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर्स को किया गया प्रशिक्षित*

सभी मास्टर ट्रेनर्स पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें : सीडीओ

------------------------------

बाराबंकी, 22 मार्च। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु प्रशासन की सभी तैयारियां पूरे जोरों के साथ आगे बढ़ रही है। इसी के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी/  प्रभारी अधिकारी (मतदान कार्मिक / प्रशिक्षण) श्री अ. सुदन की अध्यक्षता में ई०वी० एम० एवं वी०वी०पैट से सम्बंधित 100 मास्टर ट्रेनर्स का एकदिवसीय प्रशिक्षण डीआरडीए गांधीसभागार में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी का परम कर्तव्य है। इसके लिए मतदान प्रक्रिया की गहन जानकारी आवश्यक है। पीठासीन / मतदान अधिकारियों की भूमिका पूरी मतदान प्रक्रिया में सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। अतः इन्हें मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीठासीन / मतदान अधिकारियों को पूर्णरूपेण प्रशिक्षित करना है। इसलिए आपको भी इसकी गहन जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण के समय अपने निर्धारित कक्ष में 15 मिनट पूर्व पहुँच जायेंगे। पीठासीन / मतदान अधिकारियों को यथा स्थान बैठाएंगे। इसके पश्चात् प्रशिक्षण के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी उन्हें प्रदान करेंगे और उनकी शंकाओ का समाधान भी करेगें।

मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजित प्रशिक्षण के प्रश्नोत्तर सत्र में मास्टर ट्रेनर्स से विभिन्न प्रश्न भी पूछे, जैसे- बूथ के अंदर जाने के लिए कौन-कौन व्यक्ति अनुमन्य है ,चैलेंजिंग वोट क्या होता है , ईडीसी क्या होता है, फार्म 12 व फॉर्म 12A क्या होता है इत्यादि। उन्होंने सही उत्तर देने वाले सभी मास्टर ट्रेनर को एक-एक चॉकलेट दी और कहा कि वह सभी अपने प्रशिक्षण सत्र के दौरान जो भी मतदान कार्मिक के रूप में प्रशिक्षणार्थी  होंगे , उनको इसी प्रकार प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर पूरे मनोयोग एवं बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त करें। यदि किसी प्रकार का कंफ्यूजन है, तो बिना किसी संकोच के उसे दूर कर लें। उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर हैंड बुक का भली-भांति अध्ययन कर ले। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरते। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी की भूमिका चुनाव में सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय को अच्छे से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा एवं वोटिंग की सभी बारीकियां बताई जाएगी। मास्टर ट्रेनर्स को प्रवक्ता श्री आशीष पाठक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री भूषण कुमार, परियोजना निदेशक श्री मनीष कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती गरिमा सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश सिंह सहित समस्त मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935 कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

        

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image