"कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी दुबे"
97210 71175
*आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें - एडीएम*
बस्ती 4 मार्च 24.
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट व एडीएम कमलेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सरकारी भवनों, परिसर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग, बैनर, वाल पेन्टिंग को हटवाये जाने संबंधी स्थलों का अभी से चिन्हीकरण करा लें। उन्होने समस्त टैक्सी वाहनों एवं टैम्पों, ई-रिक्शा पर लगाये गये प्रचार सामग्री को हटवाये जाने का भी निर्देश दिया है।
उन्होने कहा कि पोलिंग स्टेशनों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, गेट, खिड़कियों के दरवाजे एवं हैण्ड पम्प समयान्तर्गत ठीक करा लिया जाय।
उन्होने समस्त पोलिंग स्टेशनों पर शुद्ध पयेजल की व्यवस्था कराने का भी निर्देश संबंधित को दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आचार संहिता के दौरान सीमाओं पर बैरिकेडिग किया जाय तथा प्रतिबन्धित प्रचार सामग्री पर कड़ी निगरानी रखी जाय।
बैठक में सीआरओ संजीव ओझा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, एसडीएम शत्रुहन पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह, समस्त बीडीओ, अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत, क्षेत्राधिकारी पुलिस उपस्थित रहें।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें ईमेल आईडी अथवा कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*